सब्सक्राइब करें

Rajpal Yadav: 'चुप चुप के' के सेट पर असली में हुई थी राजपाल यादव की पिटाई, अभिनेता का खुलासा सुन सब हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 06 Dec 2023 07:00 PM IST
विज्ञापन
Rajpal Yadav Apurva Actor said he was slapped for real on Shahid Kapoor Kareena Kapoor Chup Chup Ke sets
राजपाल यादव - फोटो : social media

एक से बढ़कर एक हास्य भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव का नाम सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। राजपाल यादव को उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के कारण हिंदी फिल्मों का कॉमेडी किंग कहा जाता है। राजपाल उन अभिनेताओं की लिस्ट में हैं, जो क्लासी और मासी हर तरह का किरदार करते रहते हैं। हालांकि, राजपाल ने जो पहचान अपने कॉमेडी किरदारों के दम पर बनाई है वह किसी और रोल के लिए पाना जरा मुश्किल लगता है। 'ढोल', 'भूल भुलैया' जैसी तमाम कॉमेडी फिल्मों में एक रही 'चुप चुप के' में भी राजपाल का किरदार काबिले तारीफ है। हाल ही में राजपाल यादव ने 'चुप चुप के' के शूटिंग के दिनों को याद किया और एक चौंकाने वाला खुलासा किया।  

Trending Videos
Rajpal Yadav Apurva Actor said he was slapped for real on Shahid Kapoor Kareena Kapoor Chup Chup Ke sets
राजपाल यादव - फोटो : instagram/rajpalofficial/
साल 2006 में रिलीज हुई 'चुप चुप के' में जितनी तारीफ शाहिद कपूर, करीना कपूर के अभिनय की होती है, उतनी ही प्रशंसा राजपाल यादव के अभिनय की भी की जाती है। अभिनेता ने फिल्म में दिल जीतने वाला किरदार निभाया है। राजपाल यादव का फिल्म में एक-एक डायलॉग लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करता है। जितनी बार भी 'चुप चुप के' देखी जाती है इसमें राजपाल यादव का चलना, बोलना और यहां तक की पिटना भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देता है। लेकिन आप सोचिए अगर हम कहें कि राजपाल यादव को 'चुप चुप के' में सच में थप्पड़ मारे गए हों तो? हां...चौंकिए मत क्योंकि यह सही है और इस बात का खुलासा खुद राजपाल यादव ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajpal Yadav Apurva Actor said he was slapped for real on Shahid Kapoor Kareena Kapoor Chup Chup Ke sets
राजपाल यादव - फोटो : सोशल मीडिया
राजपाल यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि साल 2006 में उनकी फिल्म 'चुप चुप के' के सेट पर उनके साथ मारपीट की गई थी। इंटरव्यू में राजपाल ने बताया कि फिल्म के एक सीन के दौरान उनके दो-तीन को-स्टार्स ने उन्हें सच में थप्पड़ मार दिया था। राजपाल यादव ने साक्षात्कार में बताया कि कैसे 'चुप चुप के' के एक सीन के दौरान कुछ कलाकारों ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। अभिनेता ने बताया कि फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा था और उनसे कहा था कि वे मुझे सच में न मारें।
Rajpal Yadav Apurva Actor said he was slapped for real on Shahid Kapoor Kareena Kapoor Chup Chup Ke sets
राजपाल यादव - फोटो : सोशल मीडिया
'चुप चुप के' में एक सीन है जहां राजपाल यादव के किरदार बंद्या को एक महिला को छेड़ने के लिए गलत समझा जाता है। जिसे देखकर महिला के परिजन उसे मारने के लिए उसकी ओर दौड़ते हैं। अभिनेता ने उस सीन को याद करते हुए कहा, 'जब वे सभी मुझे पीटने आए, तो उनमें से दो-तीन ने मुझे सचमुच थप्पड़ मार दिया। मैंने प्रियन जी  को इसके बारे में बताया। तो फिर उन्होंने सबको समझाया कि सच में नहीं मारना है। तो आपने फिल्म में देखा होगा कि जब वे मुझे मारने आते हैं, तो फ्रेम रुक जाता है।'
Jaya Bachchan Mother: हॉस्पिटल में भर्ती हुईं जया बच्चन की मां, हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहीं इंदिरा भादुड़ी
विज्ञापन
Rajpal Yadav Apurva Actor said he was slapped for real on Shahid Kapoor Kareena Kapoor Chup Chup Ke sets
राजपाल यादव - फोटो : सोशल मीडिया

'चुप चुप के' की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर, नेहा धूपिया, करीना कपूर खान, सुनील शेट्टी, परेश रावल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई 'अपूर्वा' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिली नई मिसेज सोढ़ी, मोनाज मेवावाला ने जेनिफर मिस्त्री को किया रिप्लेस

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed