एक से बढ़कर एक हास्य भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव का नाम सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। राजपाल यादव को उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के कारण हिंदी फिल्मों का कॉमेडी किंग कहा जाता है। राजपाल उन अभिनेताओं की लिस्ट में हैं, जो क्लासी और मासी हर तरह का किरदार करते रहते हैं। हालांकि, राजपाल ने जो पहचान अपने कॉमेडी किरदारों के दम पर बनाई है वह किसी और रोल के लिए पाना जरा मुश्किल लगता है। 'ढोल', 'भूल भुलैया' जैसी तमाम कॉमेडी फिल्मों में एक रही 'चुप चुप के' में भी राजपाल का किरदार काबिले तारीफ है। हाल ही में राजपाल यादव ने 'चुप चुप के' के शूटिंग के दिनों को याद किया और एक चौंकाने वाला खुलासा किया।
Rajpal Yadav: 'चुप चुप के' के सेट पर असली में हुई थी राजपाल यादव की पिटाई, अभिनेता का खुलासा सुन सब हैरान
Jaya Bachchan Mother: हॉस्पिटल में भर्ती हुईं जया बच्चन की मां, हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहीं इंदिरा भादुड़ी
'चुप चुप के' की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर, नेहा धूपिया, करीना कपूर खान, सुनील शेट्टी, परेश रावल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी। राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई 'अपूर्वा' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिली नई मिसेज सोढ़ी, मोनाज मेवावाला ने जेनिफर मिस्त्री को किया रिप्लेस