{"_id":"62ff102cf0cf7d4264531fc0","slug":"raju-srivastava-health-update-ahsaan-qureshi-says-they-need-miracle-for-comedian-doctors-have-given-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raju Srivastava Health Update: एहसान कुरैशी ने बताई राजू श्रीवास्तव की हालत, बोले- अब चमत्कार ही बचा सकता है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raju Srivastava Health Update: एहसान कुरैशी ने बताई राजू श्रीवास्तव की हालत, बोले- अब चमत्कार ही बचा सकता है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Fri, 19 Aug 2022 09:53 AM IST
विज्ञापन

राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी
- फोटो : सोशल मीडिया

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। 10 अगस्त को उन्हें वर्कआउट के दौरान बेहोश हो जाने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। इतने दिन बीतने के बाद भी अभी उन्हें होश नहीं आया है और उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं। इस सबके बीच राजू श्रीवास्तव के साथी कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड है और वे सभी कोई चमत्कार होने का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : ANI
एक पोर्टल से राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर बात करते हुए एहसान कुरैशी ने कहा, ‘डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने परिवार से कहा है कि वे उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब केवल चमत्कार ही उनको बचा सकता है। उनकी मौत की खबर असत्य है, डॉक्टरों ने कहा है कि उनका दिमाग मर चुका है। उनकी हालत बेहद नाजुक है। हम सभी दोस्त प्रार्थना कर रहे हैं और कुछ मिनट पहले हनुमान चालीसा का जाप किया।’ एहसान कुरैशी ने सभी से एक चमत्कार होने के लिए प्रार्थना करने का भी अनुरोध किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
राजू श्रीवास्तव को लेकर जहां डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी है, तो उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं। लेखक मनोज मुंतशिर ने भी राजू के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक पोस्ट साझा किया। कॉमेडियन को सीधे संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, 'हार मत मानो, बस थोड़ा और प्रयास करो। हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हुए हैं।' इसके अलावा राजपाल यादव ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना की थी। राजपाल यादव ने कहा, राजू आप जल्दी ठीक हो जाइए। हम सभी आपके लिए दुआ कर रहे हैं और बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि पिछले 10 दिन से राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं। वह वर्कआउट कर रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अब उनके ब्रेन को भी डॉक्टरों ने डेड बता दिया है। वहीं, उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। हमें भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वह योद्धा हैं और इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। वह सभी का मनोरंजन करने के लिए लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है।