बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो हर साल अपनी सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करते हैं। अभिनेता एक्शन से लेकर कॉमेडी और फिर सामाजिक मुद्दों पर अपनी फिल्मों के जरिए लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि एक्टर का चार्म अब कुछ कम होता जा रहा है। दरअसल, यह साल एक्टर के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल अभी तक अभिनेता की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है, लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही।
Raksha Bandhan: अक्षय कुमार की इस साल आईं फिल्मों में सबसे पीछे रही 'रक्षाबंधन', पहले वीकएंड हुई बस इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 15 Aug 2022 11:35 AM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो हर साल अपनी सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करते हैं। अभिनेता एक्शन से लेकर कॉमेडी और फिर सामाजिक मुद्दों पर अपनी फिल्मों के जरिए लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
विज्ञापन

