{"_id":"5fa25f8ddb2bd93ac11b48a6","slug":"ranbir-kapoor-alia-bhatt-nagarjuna-starts-shoot-for-brahmastra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आलिया और रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग फिर से शुरू, तय बजट में फिल्म पूरी करने की चुनौती","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आलिया और रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग फिर से शुरू, तय बजट में फिल्म पूरी करने की चुनौती
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Wed, 04 Nov 2020 01:38 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : Instagram-@aliaabhatt
Link Copied
लगभग आठ महीने बाद निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपने योद्धाओं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ एक बार फिर से मैदान में उतर आए हैं। अपनी लगभग 10 से 12 दिन की बची हुई शूटिंग को पूरा करने के लिए निर्माताओं ने मुंबई के ही एक स्टूडियो में सेट तैयार किया है। इसके बाद फिल्म के दो गीत और होंगे जिन्हें अयान अगले साल जनवरी में रणबीर और आलिया के साथ पूरा करेंगे।
Trending Videos
2 of 5
Brahmastra shoot
- फोटो : ट्विटर
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने से पहले फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग मुंबई में ही चल रही थी। अमिताभ बच्चन अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुके थे और फिल्म में मात्र डेढ़ से दो हफ्ते का ही काम बाकी था। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद मनोरंजन का सारा काम ठप हो गया और 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी रुक गई। पहले से ही यह फिल्म लगातार विलंब से चल रही थी लेकिन इस महामारी ने तो फिल्म की रिलीज को और भी ज्यादा आगे बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है।
लॉकडाउन के दौरान अयान मुखर्जी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की हो चुकी शूटिंग के पोस्ट प्रोडक्शन में लगे रहे। इस बीच उन्होंने इस फिल्म के बड़े हिस्से पर काम किया और इस तरह उन्हें फिल्म की लंबाई का भी अंदाजा हो गया। हालांकि, कुछ समय यह खबर भी सुर्खियों में रही थी फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अयान को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह फिल्म की लंबाई थोड़ी कम रखें। जिससे फिल्म के प्रोडक्शन में भी खर्चा कम आएगा और दर्शक भी फिल्म से जुड़े रहेंगे। अब अयान फिल्म की बची हुई शूटिंग इसी तय बजट में खत्म करने में जुटे हुए हैं।
4 of 5
Ranbir, Alia, Ayan
- फोटो : amar ujala
बताया जा रहा है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दो गीत भी बचे हुए हैं जिन्हें अयान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ जनवरी के महीने में पूरा करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से सरकार की तरफ से तय किए गए नियमों के कारण वह गीत इस समय ठीक तरह से फिल्माए नहीं जा सकते। अयान नहीं चाहते कि फिल्म की गुणवत्ता से उन्हें कोई भी समझौता करना पड़े इसलिए उन्होंने इन गीतों को जनवरी में ही फिल्माने का फैसला किया है।
विज्ञापन
5 of 5
शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
- फोटो : अमर उजाला
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब जब देश में सिनेमाघर ठीक से खुल जाएंगे और दर्शक भी जुटना शुरु होंगे, तब इस फिल्म के निर्माता इसके रिलीज की नई तारीख की घोषणा करेंगे। बता दें कि फिल्म में रणबीर शिवा का किरदार निभाएंगे जबकि आलिया उनकी प्रेमिका होंगी। नागार्जुन, अमिताभ और मौनी रॉय के साथ फिल्म शाहरुख खान भी एक कैमियो करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।