{"_id":"5cab1306bdec22142c5cc15d","slug":"ranveer-singh-would-seen-in-shah-rukh-khan-superhit-series-don-film-don-3","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान की बादशाहत को इस एक्टर से खतरा, छीन सकता है सुपरहिट सीरीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शाहरुख खान की बादशाहत को इस एक्टर से खतरा, छीन सकता है सुपरहिट सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Mon, 08 Apr 2019 02:59 PM IST
विज्ञापन
Shah Rukh Khan
- फोटो : file photo
'पद्मावत','गली ब्वॉय' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह अब हर निर्देशक की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। खबर है कि शाहरुख खान की सबसे सुपरहिट और पॉपुलर सीरीज 'डॉन' की तीसरी फिल्म रणवीर सिंह के हाथ लग गई है।
Trending Videos
Don 2
- फोटो : file photo
डॉन सीरीज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की साल 1978 में आई सुरपहिट फिल्म 'डॉन' का रीमेक है जिसकी पहली फिल्म साल 2006 में आई थी। फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'डॉन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए उन्होंने 'डॉन 2' भी बनाई थी। इन दोनों फिल्मों में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
don
- फोटो : file photo
'डॉन' और 'डॉन 2' की सफलता के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसका तीसरा सीक्वल बनाने की घोषणा भी लंबे समय से कर रखी है। वहीं शाहरुख ने निजी कारणों की वजह से 'डॉन 3' में काम करने से मना कर दिया था। अब मीडिया में इस तरह की खबर है कि मेकर्स 'डॉन 3' में रणवीर सिंह को कास्ट कर सकते हैं।
ranveer singh
- फोटो : file photo
हाल ही में 'डॉन 3' के मेकर्स ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है जिसको जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक उन्होंने रणवीर सिंह के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि 'डॉन 3' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।
विज्ञापन
ranveer singh
- फोटो : file photo
आपको बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट '83' की तैयारी कर रहे हैं । फिल्म में रणवीर, कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में कर रहे हैं। कपिल देव उन्हें वहां क्रिकेट खेलने की ट्रेनिंग दे रहे हैं । यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।