ऋचा चड्ढा और अली फजल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों अपने प्री-वेडिंग फंक्शन को जमकर एंजॉय कर रहे हैं और खूब फोटोशूट करा रहे हैं। दिल्ली में प्री-वेडिंग फंक्शन एंजॉय करने के बाद दोनों सितारे लखनऊ पहुंचे। दोनों की शादी की तारीख एकदम कंफर्म तो नहीं की गई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी शादी आज यानी 4 अक्टूबर को मुंबई में होने जा रही है। लेकिन इससे पहले दिल्ली और लखनऊ में दोनों ने परिवार के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन एंजॉय किए हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: लखनऊ में दिखा ऋचा-अली का अवधी अंदाज, रॉयल लुक में लूट ली महफिल
29 और 30 सितंबर को ऋचा और अली की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन दिल्ली में रखे गए थे। इस दौरान उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुई। इस फंक्शन के बाद ये दोनों लखनऊ पहुंचे। उनके रिश्तेदार और दोस्तों के लिए वहां भी एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान अली गोल्ड-बेज शेरवानी में और ऋचा ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। इसके साथ ऋचा ने हेवी ज्वैलरी भी पहनी। उन्होंने नेकलेस, चांदबाली, माथे पर पासा और नाक में नथ के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। अवधी लिबास दोनों पर काफी जंच रहा था। दोनों की ड्रेस को डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।
Richa Chaddha-Ali Fazal Wedding: अली के इश्क के रंग में रंगी नजर आईं ऋचा, फ्लाइंग किस कर जताया प्यार
लखनऊ वाले फंक्शन की बात करें तो इसमें शाही अवधी शैली और अवधी व्यंजन मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, 'एक दौर हम भी हैं। एक सिलसिला तुम भी हो।' तो वहीं ऋचा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे तुम मिल गए।' तस्वीरों में ऋचा और अली दोनों ही रॉयल कपल लग रहे हैं।
Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्ढा की मेहंदी की तस्वीरें आईं सामने, हाथों पर बनवाई खास डिजाइन
कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन तो हो गए हैं, अब बारी है दोनों की शादी की। शादी के वेन्यू से लेकर, डेकोरेशन और लुक तक के लिए फैंस बेसब्री से इन दोनों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं 7 अक्टूबर को होने वाले रिसेप्शन पर भी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।