सब्सक्राइब करें

रितेश देशमुख को 10 साल डेट करने के बाद जेनिलिया ने रचाई थी शादी, कुछ ऐसी है दोनों की लवस्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Wed, 13 Feb 2019 01:15 PM IST
विज्ञापन
Riteish Deshmukh and Genelia D Souza love story on this Valentine's Day
genelia d'souza ritesh deshmukh

बॉलीवुड में रितेश देशमुख और जेनिलिया की लवस्टोरी प्यार की मिसाल मानी जाती है। मस्ती, हाउसफुल जैसी हिट फिल्में देने वाले रितेश प्रोफेशनल जिंदगी के साथ साथ निजी जिदंगी में भी बहुत सफल हैं। इस वेलेंटाइन पढ़िए उनकी और जेनिलिया डिसूजा की प्रेम कहानी। रितेश और जेनिलिया पहली बार 2002 में अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के लिए मिले थे। इनकी मुलाकात हैदराबाद के एयरपोर्ट पर हुई थी। रितेश को पहले ही बता दिया गया था कि उनकी हीरोइन उनका इंतेजार कर रही होगी लेकिन जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो जेनिलिया का रवैया देख कर हैरान रह गए।

Trending Videos
Riteish Deshmukh and Genelia D Souza love story on this Valentine's Day
Genelia D’Souza wishes Riteish Deshmukh - फोटो : instagram
जेनिलिया को खबर थी कि यह हीरो मुख्य मंत्री का बेटा है। उन्होंने सोचा कि जरूर इसमें बहुत घमंड होगा। इससे पहले वो भाव खाए, जेनिलिया ने खुद रितेश को घास नहीं डाली। रितेश ने आगे बढ़ कर जेनिलिया से हाथ मिलाया। जेनिलिया हाथ मिलाकर इधर उधर देखने लगीं। रितेश को जेनिलिया का पहली मुलाकात में इतना भाव खाना अच्छा नहीं लगा। लेकिन धीरे धीरे जब उनकी शूटिंग शुरू हुई तो जेनिलिया को अहसास हुआ कि रितेश वाकई दिल से अच्छे हैं। उनमें घमंड जैसा कुछ नहीं। वे पूरी टीम के साथ मिल कर रहते हैं। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने लगी। सेट पर दोनों खूब बातें करते थे। 24 साल के रितेश 16 साल की जेनिलिया से आर्कीटेक्चर के बारे में बात करते औऱ जेनी उन्हें अपनी पढ़ाई के बारे में बतातीं। उस वक्त उन्हें क्या पता था कि एक दिन ये दोनों पति पत्नी बन जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Riteish Deshmukh and Genelia D Souza love story on this Valentine's Day
Riteish Deshmukh and Genelia Dsouza
हैदराबाद में शूटिंग खत्म होने के बाद जब रितेश घर लौट आए तो उन्हें जेनिलिया की कमी खलने लगी। वे उन्हें मिस करने लगे लेकिन उन्हें लगा कि एक लड़की को इतनी जल्दी फोन करना भी ठीक नहीं होगा। उधर जेनिलिया भी रितेश की तरफ पूरी तरह आकर्षित हो चुकी थीं। ऐसा नहीं है कि इन्हें अचानक ही एक दूसरे से प्यार हो गया हो। ये सफर भी लंबा चला था। उन्हें एक दूसरे की दोस्ती की इतनी आदत होने लगी थी कि वे अहसास ही नहीं कर पाए कि कब उन्हें प्यार हो गया।
Riteish Deshmukh and Genelia D Souza love story on this Valentine's Day
genelia d souza
इसके बाद उन्होंने फिल्म मस्ती में भी साथ काम किया। इन दोनों का रिश्ता तो पहली फिल्म के वक्त से ही शुरू हो गया था लेकिन इन्होंने यह खबर मीडिया में नहीं आने दी।
इनके मुताबिक रिश्ते की खबूसूरती यही रही कि इन्हें एक दूसरे को अपने प्यार में पागल करने के लिए कभी भी महंगे महंगे कैंडल लाइट डिनर या तोहफों की जरूरत नहीं पड़ी। इनके लिए एक दूसरे का प्यार ही सब कुछ था। जो बिन बोले ये सब समझ गए।
विज्ञापन
Riteish Deshmukh and Genelia D Souza love story on this Valentine's Day
Ritesh and Genelia
आखिरकार 3 फरवरी 2012 में इन दोनों ने शादी कर ली। ताजुब्ब की बात थी कि शादी से पहले ये एक दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे थे लेकिन मीडिया में खुल कर इनके अफेयर की खबरें कभी नहीं आईं। नवंबर 2014 में रितेश पहली बार पिता बने। जेनिलिया ने बेटे को जन्म दिया और अब इनकी जिंदगी उसी बेटे रिआन के इर्द गिर्द घूमती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed