{"_id":"62a89207866b987ec30a729b","slug":"sabbir-khan-age-family-directed-movies-and-their-box-office-collection-report-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sabbir Khan: कौन हैं 'निकम्मा' के निर्देशक साबिर खान, जानें कैसा रहा उनकी पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sabbir Khan: कौन हैं 'निकम्मा' के निर्देशक साबिर खान, जानें कैसा रहा उनकी पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 14 Jun 2022 07:44 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
साबिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड डायरेक्टर साबिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म से साबिर पांच साल बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। 'निकम्मा' की रिलीज से पहले आज हम आपको साबिर खान और उनकी फिल्मों से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
साबिर खान निकम्मा के कलाकारों के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे हुई फिल्मी करियर की शुरुआत
साबिर खान एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता 60 और 70 के दशक की फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं। वहीं, साबिर खान की बात करें तो डायरेक्टर बनने से पहले वह विज्ञापन में काम कर चुके हैं। साबिर ने कई बड़े निर्देशकों को असिस्ट भी किया है। करियर के शुरुआत में वह महेश भट्ट और डेविड धवन जैसे सुपरहिट निर्देशकों के सहायक रह चुके हैं। 'दस्तक', 'मुझसे शादी करोगे', 'मैनें प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों से वह बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
साबिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
साबिर की फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड
सहायक निर्देशक रहने के बाद इंडस्ट्री में उन्हें बड़ा ब्रेक फिल्म 'कमबख्त इश्क' से मिला था। पहली ही फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार का साथ मिला था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसकी वजह से इसे औसत घोषित किया गया था। इस फिल्म के पांच साल बाद उन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' का निर्देशन किया। यह टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
4 of 4
साबिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
नई स्टार कास्ट के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.92 करोड़ का कलेक्शन किया था। हीरोपंती की सफलता के बाद साबिर ने साल 2016 में 'बागी' बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 76.34 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने मुन्ना माइकल बनाई जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। नवाजुद्दीन जैसे कलाकार होने के बावजूद यह फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत सकी। फिलहाल साबिर अपनी नई फिल्म निकम्मा के लेकर एक फिर दर्शकों के बीच आने वाले हैं। यह फिल्म 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।