सब्सक्राइब करें

Sabbir Khan: कौन हैं 'निकम्मा' के निर्देशक साबिर खान, जानें कैसा रहा उनकी पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 14 Jun 2022 07:44 PM IST
विज्ञापन
Sabbir Khan Age, Family, Directed Movies and Their Box Office Collection Report News in Hindi
साबिर खान - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड डायरेक्टर साबिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म से साबिर पांच साल बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। 'निकम्मा' की रिलीज से पहले आज हम आपको साबिर खान और उनकी फिल्मों से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

Trending Videos
Sabbir Khan Age, Family, Directed Movies and Their Box Office Collection Report News in Hindi
साबिर खान निकम्मा के कलाकारों के साथ - फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

साबिर खान एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता 60 और 70 के दशक की फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं। वहीं, साबिर खान की बात करें तो डायरेक्टर बनने से पहले वह विज्ञापन में काम कर चुके हैं। साबिर ने कई बड़े निर्देशकों को असिस्ट भी किया है। करियर के शुरुआत में वह महेश भट्ट और डेविड धवन जैसे सुपरहिट निर्देशकों के सहायक रह चुके हैं। 'दस्तक', 'मुझसे शादी करोगे', 'मैनें प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों से वह बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sabbir Khan Age, Family, Directed Movies and Their Box Office Collection Report News in Hindi
साबिर खान - फोटो : सोशल मीडिया
साबिर की फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड

सहायक निर्देशक रहने के बाद इंडस्ट्री में उन्हें बड़ा ब्रेक फिल्म 'कमबख्त इश्क' से मिला था। पहली ही फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार का साथ मिला था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसकी वजह से इसे औसत घोषित किया गया था। इस फिल्म के पांच साल बाद उन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' का निर्देशन किया। यह टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Sabbir Khan Age, Family, Directed Movies and Their Box Office Collection Report News in Hindi
साबिर खान - फोटो : सोशल मीडिया

नई स्टार कास्ट के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52.92 करोड़ का कलेक्शन किया था। हीरोपंती की सफलता के बाद साबिर ने साल 2016 में 'बागी' बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुल 76.34 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने मुन्ना माइकल बनाई जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। नवाजुद्दीन जैसे कलाकार होने के बावजूद यह फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत सकी। फिलहाल साबिर अपनी नई फिल्म निकम्मा के लेकर एक फिर दर्शकों के बीच आने वाले हैं। यह फिल्म 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed