अगले साल इब्राहिम अली खान अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आएंगे। वह भी अपने पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान की तरफ अभिनय को अपना करियर बना चुके हैं। हाल ही में उन्हें एक जिम के बाहर देखा गया, जहां पर उनका जिम बैग अचानक से गिर गया। उनका सारा सामान जमीन पर बिखर गया है लेकिन इसमें से जो सामान निकला, वह हैरान करने वाला रहा। इब्राहिम का यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्या सामान था, इब्राहिम के जिम बैग में जानिए।
Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान के जिम बैग से गिरा अजीब सामान, सोशल मीडिया यूजर ने कर दिया ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 30 Nov 2024 04:50 PM IST
सार
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इन दिनों वह अकसर जिम में पसीना बहाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उनके जिम बैग से ऐसा-ऐसा सामान गिरा कि उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया।
विज्ञापन