भाईजान, सल्लू या फिर सलमान खान दुनिया चाहे इन्हें किसी भी नाम से बुलाए लेकिन सलमान खान की शख्सियत का हर कोई दीवाना है। 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में बॉलीवुड के सुल्तान जिसपर भी अपना हाथ रख देते हैं उनकी किस्मत बना देते हैं। सलमान एक फेमस स्टार के साथ-साथ फिल्म निर्माता और एक शानदार टीवी होस्ट भी हैं। सलमान की फिल्में जितनी रोचक होती हैं उतनी ही उनकी रियल लाइफ भी रोचक रही है। आइए आज सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर गौर फरमा लेते हैं-
Salman Khan B'day: पहले प्यार के लिए दूधवाले बन गए सलमान खान, लड़की के ही चक्कर में पहला विज्ञापन लगा हाथ
सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए आज सुपरस्टार के जन्मदिन के खास अवसर पर उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर गौर फरमा लेते हैं-
डेब्यू से पहले विज्ञापन में किया धमाल
सलमान खान ने 1989 में आई सूरज बहजात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर लीड रोल अपने करियर की शुरूआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और सलमान रातोंरात एक स्टार बन गए। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म से पहले सलमान ने एक विज्ञापन के लिए कैमरे का सामना किया था। वैसे तो भाईजान ने एक लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश की थी, लेकिन ऊपर वाले की देन के चलते यही उनका ऑडिशन बन गया। कैसे? आइए जान लेते हैं-
लड़की को इम्प्रेस करते-करते मिला बड़ा मौका
सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'एक दिन मैं सी रॉक क्लब में तैर रहा था और मैंने लाल साड़ी में एक खूबसूरत जवान महिला को गुजरते हुए देखा। उसे इम्प्रेस करने के लिए मैंने पानी में डुबकी लगाई और इस बेवकूफी में मैंने पानी के अंदर लंबी तैराकी कर डाली। जब मैं पानी के अंदर तैरते हुए दूसरी तरफ से बाहर आया, तो वह वहां नहीं थी। अगले दिन, मुझे फार प्रोडक्शंस का फोन आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे मुझे कोल्ड ड्रिंक कमर्शियल के लिए कास्ट करना चाहते हैं। मैं सोच रहा था, यह सब कैसे हुआ?'
Salman Khan Birthday Bash: सलमान खान की जन्मदिन की पार्टी में लगा सितारों का मेला, देखें कौन-कौन हुआ शामिल
निर्देशक की गर्लफ्रेंड ने की पैरवी
सलमान ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'मैंने निर्देशक से पूछा कि उन्हें मेरा नंबर कैसे मिला।' इस पर निर्देशक ने बताया कि वह जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाह रहे थे वह उनकी गर्लफ्रेंड थीं और उन्होंने ही बताया कि आप एक बेहद अच्छे तैराक हैं। वहीं, सलमान की लव लाइफ की बात करें तो हर किसी को लगता है कि संगीता बिजलानी उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं। हालांकि, असल में सच कुछ और ही है।
Manmohan Singh Demise: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, दिग्गज सितारोंं ने दी श्रद्धांजलि
पहले प्यार के लिए दूधवाले बन गए सल्लू मियां
सल्लू मियां का पहला प्यार संगीता बिजलानी नहीं बल्कि शाहीन थीं जिन्होंने बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बैचलर का दिल पहली बार धड़काया था। बता दें कि सलमान उस वक्त सेंट जेवियर्स कॉलेज में सेंकेड ईयर में थे और वो शाहीन के कॉलेज के बाहर रेड कलर की स्पोर्टस कार में घंटों उनका इंतजार करते थे। वहीं, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहीन के लिए सलमान दूधवाले तक बन गए थे। जी हां, सलमान शाहिन के घर पर दूध और ब्रेड तक पहुंचाया करते थे।
Pushpa 2 Collection: वरुण के एक्शन और मुफासा की दहाड़ पर भारी ‘पुष्पा 2’ की रंगबाजी, जानें 22वें दिन की कमाई