{"_id":"676e482f7b55cb7f36026040","slug":"salman-khan-birthday-know-about-net-worth-car-collection-investment-houses-news-in-hindi-2024-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan Net Worth: करोड़ों में है सलमान खान की नेटवर्थ, जानिए कितने घर और गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan Net Worth: करोड़ों में है सलमान खान की नेटवर्थ, जानिए कितने घर और गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Fri, 27 Dec 2024 11:55 AM IST
सार
सलमान खान के जन्मदिन के इस खास दिन पर आइए आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में। साथ ही बताएंगे कि वे कितने घर और कारों के मालिक हैं।
विज्ञापन
सलमान खान
- फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनकी फिल्मों और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। सलमान आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रहती हैं। उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। सलमान का मुंबई में एक अपार्टमेंट है, ये सभी को पता है लेकिन अभिनेता अभी कितनी संपत्ति के मालिक हैं, इस बारे में उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं।
Trending Videos
सलमान खान
- फोटो : अमर उजाला
2900 करोड़ के मालिक हैं सलमान खान
सलमान खान आज भले ही हजारों करोड़ के मालिक हों लेकिन वे अपने पिता से पॉकेट मनी लेना पसंद करते हैं। फॉर्बोस की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है। सलमान खान कई बड़े बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है। बींग ह्यूमन कंपनी के भी मालिक हैं। वे फिटनेस और क्लोदिंग ब्रांड्स में भी निवेश करते हैं।
सलमान खान आज भले ही हजारों करोड़ के मालिक हों लेकिन वे अपने पिता से पॉकेट मनी लेना पसंद करते हैं। फॉर्बोस की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है। सलमान खान कई बड़े बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है। बींग ह्यूमन कंपनी के भी मालिक हैं। वे फिटनेस और क्लोदिंग ब्रांड्स में भी निवेश करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलमान खान का कार कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
इतनी गाड़ियों के मालिक हैं सलमान खान
सलमान खान के पास ब्रांड-न्यू रेंज रोवर SV LWB 3.0 है जिसकी कीमत 4.4 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एयूवी है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। उनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 SUV कार भी है। सलमान खान को स्पोर्ट्स कारों का भी शौक था। इसमें उनके पास स्पोर्टी सेडान ऑडी RS7 भी शामिल थी। इसमें 3.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है जो मैक्सिमम 503 bhp और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
सलमान खान के पास ब्रांड-न्यू रेंज रोवर SV LWB 3.0 है जिसकी कीमत 4.4 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एयूवी है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। उनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 SUV कार भी है। सलमान खान को स्पोर्ट्स कारों का भी शौक था। इसमें उनके पास स्पोर्टी सेडान ऑडी RS7 भी शामिल थी। इसमें 3.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है जो मैक्सिमम 503 bhp और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
सलमान खान
- फोटो : Instagram
सलमान खान के पास है करोड़ों की प्रापर्टी
सलमान खान के पास करोड़ों की प्रापर्टी है। सलमान खान का बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ है। सलमान खान का पनवेल में 150 एकड़ में फार्म हाउस भी है। उनका दुबई में एक विला है। गोरई में उनका एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है। मुंबई में लिंकिंग रोड पर भी उनकी लिंकिंग रोड पर 120 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा मुंबई के मलाड, वर्ली और कार्टर डोल में भी प्रॉपर्टी है।
सलमान खान के पास करोड़ों की प्रापर्टी है। सलमान खान का बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ है। सलमान खान का पनवेल में 150 एकड़ में फार्म हाउस भी है। उनका दुबई में एक विला है। गोरई में उनका एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है। मुंबई में लिंकिंग रोड पर भी उनकी लिंकिंग रोड पर 120 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा मुंबई के मलाड, वर्ली और कार्टर डोल में भी प्रॉपर्टी है।
विज्ञापन
सलमान खान
- फोटो : Instagram
सलमान खान के पास है लग्जरी याच
सलमान खान को घर के साथ याच का भी शौक है। उनके पास 3 करोड़ की प्राइवेट लग्जरी याच है। वे एसके 27 जिम फिटनेस सेंटर के मालिक हैं। साथ ही क्लोदिंग ब्रांड Being Human भी चलाते हैं।
सलमान खान को घर के साथ याच का भी शौक है। उनके पास 3 करोड़ की प्राइवेट लग्जरी याच है। वे एसके 27 जिम फिटनेस सेंटर के मालिक हैं। साथ ही क्लोदिंग ब्रांड Being Human भी चलाते हैं।