सब्सक्राइब करें

कौन हैं वो शख्स जिसके रहते सलमान को कोई छू नहीं सकता, MP चुनाव में बने 'शिवसैनिक'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Sat, 19 Oct 2019 04:21 PM IST
विज्ञापन
Salman Khan bodyguard Shera joined Shivsena ahead of Maharashtra Assembly election know the details
Salman, Shera and Aditya Thackeray - फोटो : twitter

सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ज्वाइन कर ली। इस मौके पर शिवसेना अक्ष्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद रहे। शेरा मातोश्री निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। शेरा के शिवसेना का हिस्सा बनने की खबर सोशल मीडिया पर दी गई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले सलमान खान के बॉडीगार्ड का शिवसेना में शामिल होना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। शेरा पिछले 20 सालों से सलमान के बॉडीगार्ड हैं। सलमान भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते। जानिए शेरा से जुड़ी कुछ बातें। 

Trending Videos
Salman Khan bodyguard Shera joined Shivsena ahead of Maharashtra Assembly election know the details
Shera and Aditya Thackeray - फोटो : twitter

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शेरा के पिता मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने का वर्कशॉप चलाते थे। उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते थे। शुरुआत में शेरा कुछ सितारों के साथ हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके बॉडीगार्ड बने। 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- 'भाई के साथ हमेशा रहोगे?'

विज्ञापन
विज्ञापन
Salman Khan bodyguard Shera joined Shivsena ahead of Maharashtra Assembly election know the details
shera - फोटो : social media

एक बार सोहेल ने शेरा को ऑफिस बुलाया था क्योंकि सलमान खान को बाहर के शोज के लिए सिक्योरिटी चाहिए थी तब वह सोहेल खान से मिले तो उन्होंने शेरा से कहा कि 'तू ही सलमान भाई के साथ बाहर शोज पर सिक्योरिटी के लिए जाया करेगा।' जिसके बाद शेरा ने सलमान को हां कह दिया। शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। इसके बाद से वह खान परिवार के सदस्य जैसे ही हैं। 

Salman Khan bodyguard Shera joined Shivsena ahead of Maharashtra Assembly election know the details
salman khan with shera - फोटो : social media

एक वेबसाइट के मुताबिक, सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब दो करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख महीने के मिलते हैं। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेरा को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।

विज्ञापन
Salman Khan bodyguard Shera joined Shivsena ahead of Maharashtra Assembly election know the details
Uddhav Thackeray and Shera - फोटो : twitter

शेरा की मानें तो वह सलमान की हिफाजत एक दोस्त की तरह करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। सलमान के कहने पर शेरा ने अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट भी खोली है। साथ ही उनकी एक अन्य कंपनी 'टाइगर सिक्योरिटी' भी है, जो लोगों को सुरक्षा मुहैया कराती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed