{"_id":"62f791301cdade23180220c2","slug":"salman-khan-filed-case-against-panvel-farmhouse-neighbour-ketan-kakkad-in-bombay-high-court","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: पड़ोसी के खिलाफ सलमान ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, हिंदू-मुस्लिम फैलाने का लगाया आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: पड़ोसी के खिलाफ सलमान ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, हिंदू-मुस्लिम फैलाने का लगाया आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 13 Aug 2022 05:26 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान किसी भी मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अभिनेता हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं चाहे फिर वह उनकी फिल्मों की वजह से हो या फिर उनकी निजी जिंदगी को लेकर। सलमान खान का विवादों से भी गहरा नाता रहा है, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा उनकी और उनके पड़ोसी की लड़ाई लूट रही है। इस समय सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस के एनआरआई पड़ोसी से बहुत ज्यादा परेशान हैं। पिछले काफी दिनों से चल रहे सलमान और पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। अब अभिनेता ने केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Trending Videos
2 of 4
सलमान खान और केतन कक्कड़
- फोटो : social media
'कभी ईद कभी दिवाली' स्टार सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पनवेल फार्महाउस के अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ याचिका दायर करते हुए उनपर भड़काउ सोशल मीडिया पोस्ट करने का इल्जाम लगाया है। सलमान ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा, 'केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई पोस्ट डाली हैं, जो अपमानजनक और भड़काऊ हैं।' दरअसल, केतन ने सलमान खान के ऊपर फार्महाउस में गैरकानूनी काम करने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में लगातार केस चल रहा है और इसकी अगली सुनवाई 22 अगस्त को होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान ने इसी साल मार्च में सिविल कोर्ट के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर किया था। लेकिन अभिनेता को वहां से कोई भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला था और कोर्ट ने केतन के खिलाफ कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। अभिनेता ने मांग की थी कि कोर्ट केतन को उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियोज को हटाने और उनके खिलाफ कोई भी कमेंट करने से मना कर दे। लेकिन, कोर्ट ने सलमान को रियायत नहीं दी थी। ऐसे में सलमान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
4 of 4
सलमान खान
- फोटो : social media
इसपर सलमान के वकील रवि कदम का भी बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट के फैसले को गलत बताया था। रवि कदम का कहना था कि, 'केतन कक्कड़ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पूरी तरह मनगढ़ंत हैं। ये न केवल मानहानिकारक हैं, बल्कि सांप्रदायिक रूप से लोगों को सलमान के खिलाफ भड़काते भी हैं। केतन ने वीडियो में सलमान की तुलना औरंगजेब और बाबर से की जा रही है।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान के वकील ने कहा कि, 'केतन का कहना है कि अयोध्या के मंदिर को बनने में 500 साल का समय लगा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं। इन वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ कमेंट किए हैं। तो साफ है कि इस वीडियो के जरिए दर्शकों को सलमान के खिलाफ उकसाया जा रहा है। इस केस को पूरी तरह से हिंदू बनाम मुस्लिम बना दिया है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।