बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है, जहां सफलता मिलती है तो कलाकार को मशहूर होने में समय नहीं लगता है लेकिन वहीं इस लोकप्रियता खोने में भी समय नहीं लगता है। सिनेमा में कई लोग सपना लेकर आते हैं, जिनमें से कुछ को मंजिल मिलती है तो कुछ गुमनाम सितारें बन जाते हैं। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों, से लेकर टीवी सीरियल्स, विज्ञापन में काम करके खूब सुर्खियां भी बटोरीं। हालांकि बड़े होने के बाद बॉलीवुड में इन्हें वो सफलता नहीं मिली और देखते ही देखते पर्दे से दूर हो गईं।
{"_id":"63360504a433ea2ea844ef24","slug":"sana-saeed-to-hansika-motwani-these-actresses-famous-as-child-artist-but-growing-up-she-could-not-get-success","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Actress: बाल कलाकार के रोल में इन एक्ट्रेस ने खूब पाई लोकप्रियता, बड़ी होकर पर्दे पर नहीं चला जादू","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Actress: बाल कलाकार के रोल में इन एक्ट्रेस ने खूब पाई लोकप्रियता, बड़ी होकर पर्दे पर नहीं चला जादू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Fri, 30 Sep 2022 02:21 PM IST
विज्ञापन

इन अभिनेत्रियों को नहीं मिली बड़े होकर सफलता
- फोटो : social media

Trending Videos

सना सईद
- फोटो : insta
सना सईद
शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी की की फिल्म 'सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की बेटी की भूमिका अदा करने वाली अंजलि तो सभी को याद होगी। उस छोटी सी लड़की नाम है सन सईद। अंजलि के किरदार में खूब लोकप्रियता हासिल करने वाली बाद सना सईद ने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी पर्दे पर वापसी की। इसके अलावा वह कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आईं हैं, लेकिन सना सईद को वह पॉपुलैरिटी दोबारा नहीं मिली।
शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी की की फिल्म 'सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की बेटी की भूमिका अदा करने वाली अंजलि तो सभी को याद होगी। उस छोटी सी लड़की नाम है सन सईद। अंजलि के किरदार में खूब लोकप्रियता हासिल करने वाली बाद सना सईद ने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी पर्दे पर वापसी की। इसके अलावा वह कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आईं हैं, लेकिन सना सईद को वह पॉपुलैरिटी दोबारा नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

मालविका राज
- फोटो : सोशल मीडिया
मालविका राज
शाहरुख की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल की बहन पूजा यानी करीना के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था। बाल कलाकार के रूप में जहां उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की तो वहीं आज मालविका को फिल्मों से लेकर सीरियल्स तक में कहीं नहीं देखा जाता है।
शाहरुख की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल की बहन पूजा यानी करीना के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था। बाल कलाकार के रूप में जहां उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की तो वहीं आज मालविका को फिल्मों से लेकर सीरियल्स तक में कहीं नहीं देखा जाता है।

शाहरुख खान और झनक शुक्ला
- फोटो : Instagram - jhanakshukla
झनक शुक्ला
2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' में नजर आई क्यूट सी लड़की झनक शुक्ला को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। फिल्म में झनक ने प्रीति जिंटा की छोटी बहन का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वह टीवी के चर्चित सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट बनकर भी नजर आईं और काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि बड़ी होने के बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' में नजर आई क्यूट सी लड़की झनक शुक्ला को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। फिल्म में झनक ने प्रीति जिंटा की छोटी बहन का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वह टीवी के चर्चित सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट बनकर भी नजर आईं और काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि बड़ी होने के बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
विज्ञापन

हंसिका मोटवानी
- फोटो : insta
हंसिका मोटवानी
बाल कलाकार के तौर पर हंसिका मोटवानी ने कई फिल्मों सीरियल और विज्ञापनों में काम करके खूब लोकप्रियता हासिल की थी। शायद ही कोई हो जो उन्हें न जानता हो लेकिन बड़ी होने के बाद हंसिका मोटवानी बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर हासिल किया था। हालांकि वह साउथ की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ चुकी हैं।
बाल कलाकार के तौर पर हंसिका मोटवानी ने कई फिल्मों सीरियल और विज्ञापनों में काम करके खूब लोकप्रियता हासिल की थी। शायद ही कोई हो जो उन्हें न जानता हो लेकिन बड़ी होने के बाद हंसिका मोटवानी बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर हासिल किया था। हालांकि वह साउथ की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ चुकी हैं।