शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखा है। इस पत्र में बिजनेममैन ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि मुंबई अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें फंसाया है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने सीबीआई से मामले की जांच करने की भी मांग की है। राज कुंद्रा ने दावा किया है कि पूरा मामला एक व्यवसायी के व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बनाया गया था, जिसने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखे अपने शिकायत पत्र में अधिकारियों का तक नाम लिखा है। Bollywood: सिर्फ चेहरे पर ही नहीं शरीर के इन हिस्सों पर भी मेकअप कराती हैं अभिनेत्रियां, जान उड़ जाएंगे होश
{"_id":"633694e1665a17784733de00","slug":"shilpa-shetty-husband-raj-kundra-writes-letter-to-cbi-alleges-mumbai-police-in-pornography-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pornograpy Case: राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा- मुझे फंसाया गया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pornograpy Case: राज कुंद्रा ने सीबीआई को लिखा पत्र, प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, कहा- मुझे फंसाया गया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Fri, 30 Sep 2022 01:08 PM IST
विज्ञापन

राज कुंद्र - शिल्पा शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

राज कुंद्र - शिल्पा शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
राज कुंद्रा, जिन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप पर प्रसारित करने का आरोप था, ने लिखा है कि यह एप उनके बहनोई का है और इसमें अश्लील वीडियोज नहीं हैं। राज कुंद्रा ने यह भी लिखा कि मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारियों ने उन्हें फंसाने के लिए यह सब कुछ किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर गवाह पर उनके खिलाफ गवाही देने का दबाव डाला गया। Adipurush Poster: दर्शकों को नहीं पसंद आया प्रभास का लुक, बोले- इससे ज्यादा अच्छे तो फैन मेड पोस्टर बने हैं
विज्ञापन
विज्ञापन

राज कुंद्र - शिल्पा शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज कुंद्रा ने अपने पत्र में दावा किया है कि अश्लील फिल्म बनाने और इससे जुड़े किसी भी आरोपी से उनका कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा इस बात की भी जानकारी दी है कि पोर्नाेग्राफी मामले में दायर चार्जशीट में उनका नाम न होने के बावजूद पुलिस उन्हें इस मामले में घसीटते जा रही है। Vikram Vedha Twitter Review: दर्शकों को पसंद आई ऋतिक- सैफ की विक्रम वेधा, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

राज कुंद्र - शिल्पा शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
कुंद्रा को 19 जुलाई को उनके कर्मचारी रेयान थोर्प के साथ पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने मीडिया को बताया था कि वह इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। राज कुंद्रा और रेयान थोर्प को पिछले साल 19 सितंबर को जमानत मिली थी। हाल ही में, उन्होंने किला अदालत के समक्ष एक निर्वहन आवेदन दायर किया और दावा किया कि वह निर्दोष हैं और अभियोजन पक्ष द्वारा आरोपित अश्लील या अश्लील सामग्री की शूटिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है। PS-1 Twitter Review: दर्शकों ने मणिरत्नम की फिल्म को दिए 100 में से 100 अंक, बताया अब तक की सबसे बेहतरीन मूवी