Virat Kohli: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अनुष्का के साथ घर पहुंचे विराट, दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आया पावर कपल
Virat-Anushka Airport Video:: विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं। इस बीच कोहली पत्नी अनुष्का के साथ दिल्ली अपने घर पहुंचे हैं। जहां दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है।


विस्तार
घर पहुंचे विराट
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली अब पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में विराट कोहली का घर भी है। ऐसे में अब विराट अपनी जिंदगी के इतने बड़े फैसले के बाद अपने घर पहुंचे हैं। जहां वो अपने घरवालों के साथ इस समय को व्यतीत करेंगे।
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया था कपल
एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आए। अनुष्का ने कैजुअल लुक में हर किसी का ध्यान खींचा, वहीं विराट भी व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में काफी अच्छे लग रहे थे। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी। एयरपोर्ट से सामने आया ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दोनों के फैंस का दिन बना दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: Virat Kohli: ‘खून-पसीना जो तुमने बहाया…’ कोहली के रिटायरमेंट पर अंगद का पोस्ट; विक्की समेत कइयों ने दी बधाई
विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान
सोमवार सुबह विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक भावुक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी साझा की थी कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। अपने पोस्ट में विराट ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलने की मेरी यात्रा को 14 साल हो चुके हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी गहराई तक ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे तराशा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा। अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह फैसला लेना आसान नहीं है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया और इस खेल ने बदले में मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया, जितनी मैंने उम्मीद की थी।”
यह खबर भी पढ़ें: Anushka Sharma: अनुष्का-विराट कोहली की कब हुई पहली मुलाकात? क्रिकेटर की कौन सी बात ने जीता एक्ट्रेस का दिल
विराट का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड
विराट ने अपने टेस्ट करियर के दौरान न सिर्फ रिकॉर्ड्स तोड़े, बल्कि क्रिकेट को एक नई पहचान भी दी। टेस्ट क्रिकेट में उनकी 9000 से ज्यादा रनों की उपलब्धि और विदेशों में मिली ऐतिहासिक जीतों को भुलाया नहीं जा सकता।