{"_id":"6821904205a933b3a10b7034","slug":"daayra-actress-kareena-kapoor-share-happy-birthday-post-for-manager-poonam-damania-says-my-rock-of-gibraltar-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को किया बर्थ डे विश, लिखा- 'जिब्राल्टर की चट्टान'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को किया बर्थ डे विश, लिखा- 'जिब्राल्टर की चट्टान'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 12 May 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल मैनेजर पूनम दमानिया को विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब प्रशंसकों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

करीना ने अपनी मैनेजर पूनम को किया जन्मदिन विश
- फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan

Trending Videos
विस्तार
करीना कपूर खान के वर्क कमिटमेंट्स को हैंडल करती हैं पूनम दमानिया। आज पूनम का जन्मदिन है। इस खास मौके पर करीना ने पूनम के प्रति अपना प्यार और रिस्पेक्ट जाहिर करने के लिए एक बर्थ डे पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कई शानदार तस्वीरों की वीडियो स्लाइड शेयर कर पूनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। करीना का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
करीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
करीना ने अपनी मैनेजर पूनम को जन्मदिन की खास बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिब्राल्टर की मेरी चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके बड़े दिन पर आपको खुशी और केवल आनंद की शुभकामनाएं प्यार... हमारी 9 बजे की कॉल हमेशा के लिए हो सकती है। इस सब और उससे भी अधिक समय में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद।' करीना की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने कमेंट में लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पूनी'
करीना ने अपनी मैनेजर पूनम को जन्मदिन की खास बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिब्राल्टर की मेरी चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके बड़े दिन पर आपको खुशी और केवल आनंद की शुभकामनाएं प्यार... हमारी 9 बजे की कॉल हमेशा के लिए हो सकती है। इस सब और उससे भी अधिक समय में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद।' करीना की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने कमेंट में लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पूनी'
विज्ञापन
विज्ञापन
करीना के पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया
करीना ने अपनी मैनेजर को जन्मदिन की शुभकामाएं देते हुए, एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह पोस्ट करीना के फैंस के बीच जमकर वायरल हो गया है और प्रशंसक करीना की इस लेटेस्ट पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर, बहुत समान, बस वाह की तलाश है', एक और फैन ने लिखा, 'धूप की तरह आकर्षक', एक और फैन ने लिखा, 'बेबो मेरी पहली क्रश', एक और फैन ने लिखा, 'आप दोनों ने कितनी शानदार यात्रा साझा की है! यह स्पष्ट है कि आपका रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है। आगे और भी कई खूबसूरत यादें और रोमांच की कामना करता हूं।'
यह भी पढ़ें: Lik: प्रोड्यूसर बनीं नयनतारा की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, यहां जानिए स्टार कास्ट की डिटेल
करीना ने अपनी मैनेजर को जन्मदिन की शुभकामाएं देते हुए, एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह पोस्ट करीना के फैंस के बीच जमकर वायरल हो गया है और प्रशंसक करीना की इस लेटेस्ट पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर, बहुत समान, बस वाह की तलाश है', एक और फैन ने लिखा, 'धूप की तरह आकर्षक', एक और फैन ने लिखा, 'बेबो मेरी पहली क्रश', एक और फैन ने लिखा, 'आप दोनों ने कितनी शानदार यात्रा साझा की है! यह स्पष्ट है कि आपका रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है। आगे और भी कई खूबसूरत यादें और रोमांच की कामना करता हूं।'
यह भी पढ़ें: Lik: प्रोड्यूसर बनीं नयनतारा की पहली फिल्म का टीजर रिलीज, यहां जानिए स्टार कास्ट की डिटेल
करीना का वर्कफ्रंट
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'दायरा' की घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी। करीना ने पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की अभिनेता हूं... और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज के साथ काम, मैं गहराई से प्रशंसा करती हूं। मेरी ड्रीम टीम के लिए दायरा (Daayra) आइए इसे करें।'
यह भी पढ़ें:Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- 'मैं टेबल साफ करता-इडली और वड़ा बेचता था...'
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'दायरा' की घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी। करीना ने पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं निर्देशक की अभिनेता हूं... और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक के साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज के साथ काम, मैं गहराई से प्रशंसा करती हूं। मेरी ड्रीम टीम के लिए दायरा (Daayra) आइए इसे करें।'
यह भी पढ़ें:Suniel Shetty: सुनील शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- 'मैं टेबल साफ करता-इडली और वड़ा बेचता था...'