सब्सक्राइब करें

Animal: रश्मिका नहीं एनिमल के लिए यह एक्ट्रेस थी संदीप की पहली पसंद, कबीर सिंह में भी करना चाहते थे कास्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम शर्मा Updated Sun, 24 Dec 2023 11:06 AM IST
विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga wanted to cast Parineeti Chopra opposite Ranbir kapoor in animal And shahid in Kabir Singh
रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट में शुमार है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन 850 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। वहीं, अकेले भारत में इस फिल्म ने 531 करोड़ से अधिक की कमाई की है। संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके लीड एक्टर्स तक हर कोई चर्चा में है। फिल्म की सफलता जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे ही इससे जुड़े कई दिलचस्प खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया।

Trending Videos
Sandeep Reddy Vanga wanted to cast Parineeti Chopra opposite Ranbir kapoor in animal And shahid in Kabir Singh
परिणीति चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

एक साक्षात्कार में संदीप रेड्डी वंगा ने बताया कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अपोजिट उनकी पहली पसंद रश्मिका मंदाना नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा थीं, जिन्हें वह फिल्म कबीर सिंह में भी प्रीति के रोल के लिए शाहिद कपूर के अपोजिट कॉस्ट करना चाहते थे। लेकिन, यह मुमकिन नहीं हो सका। संदीप रेड्डी वांगा ने आगे बताया कि उन्होंने 'एनिमल' की शूटिंग शुरू होने से डेढ़ साल पहले ही इस प्रोजेक्ट के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन कर लिया था। लेकिन, वे गीतांजलि के कैरेक्टर में परिणीती को नहीं देख पा रहे थे।, संदीप ने कहा, 'कहानी के कुछ किरदार कुछ खास कलाकारों के साथ मेल नहीं खाते हैं। हालांकि, मैंने शुरू से परिणीति के अभिनय की तारीफ की है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga wanted to cast Parineeti Chopra opposite Ranbir kapoor in animal And shahid in Kabir Singh
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी - फोटो : सोशल मीडिया

संदीप ने आगे बताया कि वे परिणीति को अपनी फिल्म कबीर सिंह में भी शाहिद कपूर के अपोजिट प्रीति के रोल में कॉस्ट करना चाहते थे। लेकिन, यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। संदीप ने बताया कि उन्होंने परिणीति से माफी मांगते हुए यह स्पष्ट किया कि एनिमल में व्यक्तिगत भूमिकाओं को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि, इससे परिणीति निराश जरूर हुई थीं, लेकिन बाद वे मेरे फैसले के पीछे का कारण समझ गईं।

Sandeep Reddy Vanga wanted to cast Parineeti Chopra opposite Ranbir kapoor in animal And shahid in Kabir Singh
विजय देवरकोंडा - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। फिल्म में सभी कलाकारों के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी। फिल्म के गानों को भी फैंस ने खूब पसंद किया। बता दें कि 'कबीर सिंह' 2017 में फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की बॉलीवुड रीमेक थी, जिसमें विजय देवरकोंडा ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वंगा ने ही डायरेक्ट किया था।
Animal: 'एनिमल' में रह गई थीं कुछ खामियां, अब ओटीटी पर उन्हें ठीक कर दर्शकों को पेश करेंगे संदीप रेड्डी वांगा

विज्ञापन
Sandeep Reddy Vanga wanted to cast Parineeti Chopra opposite Ranbir kapoor in animal And shahid in Kabir Singh
रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी - फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, अगर बात करें फिल्म 'एनिमल' की तो इसमें रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में पिता और बेटे के बीच रिश्ते के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इसके साथ ही फिल्म की खूबसूरत लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हो रही है। बता दें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के साथ ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है, 'एनिमल पार्क' नाम से बनने वाले इस फिल्म के अगले पार्ट पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।
Animal: 'पहले भी मैं' गाने का ये रिप्राइज्ड वर्जन हुआ वायरल, रश्मिका मंदाना और विशाल मिश्रा ने की फैन की तारीफ

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed