बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती के जितने ज्यादा किस्से हैं उतनी ही कहानियां इनकी दुश्मनी की भी हैं। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे सेलेब्स हैं आज भी जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। भले ही इनकी दोस्ती गहरी हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच कभी झगड़ नहीं हुआ। कई बार तो इनकी दोस्ती बेहद ही बुरे दौर से गुजरी, लेकिन इन सेलिब्रिटीज ने कभी भी अपने रिश्ते में दरार नहीं आने दी। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही पक्की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Celebs Friendship: बॉलीवुड के वो स्टार्स जिनकी दोस्ती में कई बार पड़ चुकी है दरार, फिर भी रिश्तों में मिठास है बरकरार
सलमान-शाहरुख
सलमान और शाहरुख की दोस्ती और दुश्मनी दोनों के किस्से बहुत मशहूर हैं। दोनों की दोस्ती की मिसाल फिल्म इंडस्ट्री में दी जाती है। लेकिन इनके बीच झगड़ा भी हो चुका है। दरअसल, कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद काफी समय तक बाचचीत बंद थी। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी ने दोनों की दोस्ती कराई।
प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर
प्रियंका और करीना के बीच भी कैट फाइट देखने को मिल चुकी है। दरअसल फिल्म एतराज की शूटिंग के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद काफी समय तक प्रियंका और करीना ने एक दूसरे से बात नहीं की। हालांकि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों को गले लगते हुए देखा गया था।
अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा
बात उस समय की है, जब फिल्म काला पत्थर की शूटिंग चल रही थी। तभी शत्रुघ्न और अमिताभ बच्चन में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। फिर दोनों एक पार्टी के दौरान मिले और उनकी बातचीत शुरू हो गई।
शाहरुख खान-फराह खान
कहते हैं कि शाहरुख खान दोस्ती जितनी शिद्दत से निभाते हैं उतनी ही कायदे से वह दुश्मनी भी निभाते हैं। शाहरुख और फराह काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक समय पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था। फराह के पति शिरीष के जन्मदिन पर उन्होंने अभिनेता का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद गुस्से में शाहरुख ने उनको थप्पड़ जड़ दिया था। तभी से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी। हालांकि बाद में तीनों ने मामला सुलझा लिया और फिर अच्छे दोस्त बन गए।