{"_id":"676c5b6758ccc4559c0200ed","slug":"singer-sunidhi-chauhan-actress-sanya-malhotra-perform-in-kolkata-music-event-2024-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sunidhi-Sanya: सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा के डांस पर झूमे दर्शक, सिंगर-एक्ट्रेस ने बढ़ा दिया स्टेज का पारा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sunidhi-Sanya: सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा के डांस पर झूमे दर्शक, सिंगर-एक्ट्रेस ने बढ़ा दिया स्टेज का पारा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 26 Dec 2024 12:55 AM IST
सार
हाल ही में सिंगर सुनिधि चौहान एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्मेंस देती हुई नजर आईं। इस शो की खास बात यह रही कि अचानक स्टेज पर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी आ गईं और उन्होंने सुनिधि के गाने पर जमकर डांस किया। सुनिधि ने भी सान्या का जमकर साथ दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर सुनिधि चौहान एक इवेंट में परफॉर्म कर रही हैं, वह यहां पर अपने हालिया रिलीज एक सिंगल सॉन्ग को गाती हुई नजर आ रही हैं। थोड़ी देर में एक्ट्रेस सान्या की एंट्री होती है और फैंस उन्हें देखकर शोर मचाने लगते हैं।
Trending Videos
2 of 5
डांस परफॉर्म करती हुई सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा
- फोटो : इंस्टाग्राम
सान्या-सुनिधि ने किया जबरदस्त डांस
स्टेज पर जब सान्या मल्होत्रा पहुंचती हैं तो वह आते ही जबरदस्त डांस करने लगती हैं। सुनिधि चौहान गाना गाते-गाते सान्या मल्होत्रा की ताल से ताल मिलाने लगती हैं। वह भी सान्या के डांस स्टेप को फॉलो करती हैं। थोड़ी देर में दोनों मिलकर अलग ही समा स्टेज पर बांध देती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सुनिधि-सान्या का डांस परफॉर्मेंस
- फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर है डांस की चर्चा
सोशल मीडिया पर सुनिधि और सान्या के डांस की खूब चर्चा है। सुनिधि के फैंस तो उनका यह अंदाज देखकर काफी हैरान हैं, साथ ही सुनिधि के इस मेकओवर से काफी खुश भी हैं। वहीं सान्या फिल्मों में इतनी ग्लैमरस नहीं दिखीं, जितनी वह सुनिधि के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आईं।
स्टाइल-गेटअप भी रहा हाइलाइट
सान्या और सुनिधि के डांस मूव ही नहीं, उनका ड्रेसअप, गेटअप भी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा में हैं। खाकसर सुनिधि का हॉट, ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस के लिए सरप्राइज से कम नहीं है।
पहले ही हिट हो चुका है सिंगल सॉन्ग
जिस गाने पर सान्या और सुनिधि इवेंट में परफॉर्म कर रही हैं। वह कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। इस गाने को सुनिधि ने ही गाया है और इसमें सान्या मल्होत्रा ने ही डांस किया है। जब यह गाना रिलीज हुआ था, तब भी खूब चर्चा में आया था। गाने में सुनिधि और सान्या को देखकर, इनकी तुलना हॉलीवुड सेलिब्रिटी शकीरा और बियॉन्से से की गई। कहा गया है कि सुनिधि और सान्या बिल्कुल शकीरा और बियॉन्से की वाइब्स दे रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।