{"_id":"6728e895ed44a4beae0a098b","slug":"singham-again-movie-box-office-collection-day-4-ajay-devgn-ranveer-singh-akshay-kumar-rohit-shetty-2024-11-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Singham Again Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई सिंघम अगेन, कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Singham Again Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई सिंघम अगेन, कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 04 Nov 2024 09:02 PM IST
सार
सोमवार की परीक्षा में सिंघम अगेन पूरी तरह फेल हो गई है। फिल्म की अब तक की कमाई के आंकड़े निर्माताओं के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
अजय देवगन की सिंघम अगेन लोगों के दिलों में अपनी खास जगह नहीं बना सकी है। पहले दिन से ही यह फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। बड़ी स्टारकास्ट और जमकर प्रचार के बावजूद फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। आइए जानते हैं कि चौथे दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया है।
Trending Videos
2 of 5
'सिंघम अगेन'
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बॉक्स ऑफिस पर स्थिति खराब
सिंघम अगेन की चर्चा बीते काफी समय से चली आ रही थी। इसको लेकर टीम की ओर से काफी ज्यादा प्रचार किया गया, लेकिन कमजोर कहानी इस फिल्म के आड़े आ गई और अब इस पर फ्लॉप होने का खतरा भी मंडराने लगा है। पहले दिन से ही इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति डांवाडोल है। वहीं, अब सोमवार की परीक्षा भी यह फिल्म पास नहीं कर सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
'सिंघम अगेन' रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मंडे टेस्ट में हुई फेल
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो चौथे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट नजर आई है। सोमवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक महज 12.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म की कुल कमाई अब तक 134.26 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सकी है। कलेक्शन के ये आंकड़े निर्माताओं के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सिंघम अगेन से बेहतर स्थिति कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर लगातार अच्छा कारोबार कर रही है।
4 of 5
'सिंघम अगेन' रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हिट की राह हुई मुश्किल
सिंघम अगेन का बजट करीब 350 करोड़ के आस-पास है। फिल्म के हिट होने के बीच सबसे बड़ी बाधा इसकी लागत ही है। बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को हिट होने के लिए 700 करोड़ रुपये का बिजनेस करना होगा, जो कि मौजूदा स्थिति के हिसाब से काफी मुश्किल ही नजर आ रहा है।
विज्ञापन
5 of 5
सिंघम अगेन
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
टाइगर 3 से भी पीछे चल रही फिल्म
किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए पहला सप्ताहांत में शानदार कारोबार करना बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन सिंघम अगेन ऐसा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। पहले सप्ताहांत में यह फिल्म महज 121.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी थी। वीकएंड के ये आंकड़े सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से भी कम हैं।
Matka: शुरू हुआ वरुण तेज की फिल्म 'मटका' का हिंदी प्रमोशन, मुंबई में नजर आए फिल्म के कलाकार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।