बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि पर्सनल लाइफ में व्यस्त सोनाक्षी अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान न दे रही हों।सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही आगामी फिल्म 'डबल एक्सएल' में अभिनय करती नजर आएंगी। लेकिन इन खबरों के बीच अब सोनाक्षी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक नामचीन कॉमेडियन को थप्पड़ जड़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं। चलिए जानते हैं माजरा क्या है...
Sonakshi Sinha: कटघरे में खड़े होकर सोनाक्षी ने कॉमेडियन को जड़ा जोरदार तमाचा! दर्शकों को लगा 440 वॉट का झटका
सभी को सत्बध कर देने वाला यह वायरल वीडियो दरअसल, अमेजन मिनी टीवी के पॉपुलर क्रोट ड्रामा शो ‘केस तो बनता’ का है। रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस कोर्टरूम ड्रामा शो के आने वाले एपिसोड में सोनाक्षी कटघरे में खड़ी दिखाई देने वाली हैं। इस शो का नया टीजर जारी किया गया है, जिसमें सोनाक्षी अचानक से ऑन गोइंग शो में मशहूर कॉमेडियन के मुंह पर तमाचा जड़ देती हैं। जारी हुए टीजर में रितेश देशमुख और वरुण शर्मा सोनाक्षी को घेरे नजर आ रहे हैं और लगातार उनपर तरह-तरह के जोक्स भी क्रैक कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही पारीतोश त्रिपाठी ने सोनाक्षी की फिल्म 'दबंग' का डायलॉग बोला, वैसे ही अभिनेत्री का दिमाग घूम गया।
Black Panther 2: रिलीज से पहले ही ब्लैक पैंथर 2 ने बनाया रिकॉर्ड, बनी मार्वल की दूसरी सबसे लंबी फिल्म
View this post on Instagram
कोर्टरूम में लगातार होते वार से सोनाक्षी परेशान हो गई थीं। इसी के कारण पारीतोश त्रिपाठी ने जैसे ही डायलॉग बोला, वैसे ही अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा-नहीं लगता डर...तो लो फिर यह कहकर उन्होनें जोरदार तमाचा कॉमेडियन के मुंह पर जड़ दिया। लेकिन यहां थोड़ा ट्विस्ट है, यह सब सोनाक्षी गुस्से में नहीं बल्कि शो का माहौल और खुशनुमा बनाने के लिए किया। इस एपिसोड में सोनाक्षी पपर्ल पैंट सूट ड्रेस में नजर आईं। हमेशा की तरह अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Sapna Chaudhary: सपना चौधरी का नया गाना 'जिंद आला' रिलीज, फैंस को पसंद आया डांसिंग क्वीन का धाकड़ अंदाज
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'डबल एक्सल' में काम करती नजर आने वाली हैं। सतराम रमानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट की गई फिल्म 'डबल एक्सएल' दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी दिखाती है। एक महिला उत्तर प्रदेश से है, तो दूसरी अर्बन न्यू दिल्ली की रहने वाली है और दोनों एक ऐसे समाज से हैं जहां अक्सर एक महिला की सुंदरता या आकर्षण के लिए उसके साइज को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस फिल्म की कहानी महिला केंद्रित है और यह 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Shilpa Shetty: टूटे पैर के बावजूद हाई है शिल्पा शेट्टी का एनर्जी लेवल, शानदार गरबा करती आईं नजर