{"_id":"633448e42beaa535f76b32e1","slug":"laal-singh-chaddha-actor-aamir-khan-next-is-spanish-film-campeones-remake-as-per-media-reports","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: लाल सिंह चड्ढा के बाद भी आमिर का नहीं कम हो रहा हॉलीवुड प्रेम, अब इस विदेशी फिल्म का बनाएंगे रीमेक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aamir Khan: लाल सिंह चड्ढा के बाद भी आमिर का नहीं कम हो रहा हॉलीवुड प्रेम, अब इस विदेशी फिल्म का बनाएंगे रीमेक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 28 Sep 2022 06:45 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
आमिर खान ने चार साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। लगभग 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र देखने को मिला था। यह हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी। इस बीच खबर है कि आमिर एक बार फिर विदेशी फिल्म के हिंदी संस्करण में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की माने तो एक्टर जल्द ही इस प्रोजेक्ट में दिख सकते हैं।
Trending Videos
2 of 4
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर स्पैनिश फिल्म कैंपियोन्स के हिंदी वर्जन में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के दावों की मानें तो फिल्म का निर्देशन आर.एस प्रसन्ना करेंगे। इससे पहले वह शुभ मंगल सावधान जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में आमिर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी। इससे पहले दोनों 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम भी शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म का कुल छह महीने का शेड्यूल रहेगा। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया के बैनर तले किया जाएगा। दावे के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी।
4 of 4
आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब है कि 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने जमकर मेहनत भी की थी। फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी दिखी थीं। रिलीज के वक्त इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। आमिर के पुराने बयानों की वजह से इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म महज 70 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।