Sonam Kapoor: सपने में इस इंसान से मिलना चाहती हैं सोनम कपूर, पोस्ट साझा कर बताई अपने दिल की बात
सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा की हैं। इसमें वे अपने पति और बेटे के साथ बीच के किनारे सूर्यास्त का आनंद लेती नजर आ रही हैं। सोनम ने इसके साथ ही जीवन की कुछ खास बातें भी साझा की हैं।
अभिनेत्री सोनम कपूर ने बीच के किनारे पर बैठकर सनसेट का आनंद लिया। उन्होंने इस पोस्ट के साथ बेटे और पति के साथ बिताए सुकून भरे पलों की तस्वीर साझा की है। इसमें अभिनेत्री बीच पर बेटे के साथ मस्ती करती दिखीं।
सोनम कपूर ने लिखा, मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि अगर मुझे अपने सबसे अजीब सपने में किसी व्यक्ति से मिलना हो तो वह कौन होगा? इसका जवाब था कि सिर्फ मैं। मैं अपने सबसे अच्छे व्यक्तित्व से मिलना चाहूंगी। हीरा जब मिलता है तो बहुत अजीब सा होता है, जैसे उसे तलाश कर सबसे कीमती बनाया जाता है।
सोनम कपूर ने कहा, जीवन के संघर्ष भी हमें और बेहतर करने में खास भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी बनना चाहती हूं वो आज मैं हूं। ये किसी और की तरह दिखने या बनने की बात नहीं है। मैं अपनी जीवन यात्रा पर विश्वास करती हूं जो मुझे और बेहतर बनाती जा रही है।
Pushpa 2: विदेश में भी बजा 'पुष्पा 2' का डंका, खतरे में पड़ी 'बाहुबली 2' की गद्दी
सोनम कपूर ने पति को भी इस पोस्ट में धन्यवाद किया है। सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा कि जीवन के हर हिस्से में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद।
Bigg Boss 18: शालिनी पासी की बात पर नाराज हुए अविनाश मिश्रा, नहीं पसंद आया उनका बिग बॉस के घर आना