{"_id":"624fc7f763f3ca5af82e0202","slug":"south-superstar-actor-mahesh-babu-denied-to-entry-in-bollywood-industry-say-i-do-not-need-this","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे महेश बाबू? अभिनेता ने सवाल का दिया करारा जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के बाद बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे महेश बाबू? अभिनेता ने सवाल का दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Fri, 08 Apr 2022 11:29 AM IST
आज के समय में साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स एक-एक करके बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। खबरें हैं कि 'पुष्पा' हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन निर्देशक संजय लील भंसाली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख सकते हैं तो दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा भी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगे। इन सबके बीच अब साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड में डेब्यू करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महेश बाबू ने हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए साफ इनकार कर दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्हें क्या कहा है?
Trending Videos
2 of 4
mahesh babu
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, महेश बाबू हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों ने अभिनेता से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल किया। इस कार्यक्रम में एक रिपोर्टर ने महेश बाबू से बॉलीवुड में एंट्री के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए साफ इनकार कर दिया। महेश बाबू का कहना है, 'हिंदी फिल्में करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तेलुगू फिल्में भी देशभर में देखी जा रही हैं। मुझे हिंदी फिल्मों में विशेष रूप से एक्टिंग करने की कोई जरूरत नहीं है।' इसके आगे उन्होंने ये भी बताया कि वह तेलुगू फिल्में करने के लिए कमिटेड हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
महेश बाबू
- फोटो : सोशल मीडिया
बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि महेश बाबू हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं लेकिन इस कार्यक्रम में महेश बाबू ने इन खबरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में नहीं जानता हूं और ना ही मैं किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। महेश बाबू के इस बयान ने अब तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
4 of 4
महेश बाबू की बेटी सितारा
- फोटो : सोशल मीडिया
महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह अब फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है और यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। फिल्म में सितारा का एक गाना है, जिसका टाइटल 'पेनी' है। इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।