हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और बॉलीवुड के दूसरे शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उन्होंने एक पार्टी का आयोजन किया था। जहां हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे और सिनेमा जगत के उनके दोस्तों ने शिरकत की। सुभाष घई की इस पार्टी में समान खान, ऐश्वर्या राय सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स दिखाई दिए। इसके अलावा पार्टी में अनुपम खेर भी नजर आए, जो अपने एक अलग अंदाज में दिखे। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस पार्टी में कौन-कौन पहुंचा।
{"_id":"63cf73ed3bddc04fc157a90d","slug":"subhash-ghai-birthday-bash-salman-khan-aishwarya-rai-abhishek-bachchan-jaya-bachchan-anupam-kher-attend-party-2023-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Subhash Ghai Birthday: सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का स्वैग, इन सितारों ने भी की धमाकेदार एंट्री","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Subhash Ghai Birthday: सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का स्वैग, इन सितारों ने भी की धमाकेदार एंट्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 24 Jan 2023 11:42 AM IST
विज्ञापन
सुभाष घई, सलमान खन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम
Trending Videos
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम
इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शिरकत की। सुभाष घई की पार्टी में ऐश्वर्या राय ने डार्क ब्लू कलर का सूट पहना था और अपने बालों को खुला रखा था। वहीं अभिषेक बच्चन सूट में नजर आ रहे थे।
इसे भी पढ़ें- BFA 2023: 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाए' और 'बिटिया छठी माई के' को बेस्ट फिल्म अवार्ड्स, यहां देखिए पूरी सूची
विज्ञापन
विज्ञापन
शत्रुघ्न सिन्हा
- फोटो : इंस्टाग्राम
सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए। शत्रुघ्न सिन्हा काफी दिनों के बाद किसी पार्टी में दिखाई दिए हैं। इस तस्वीर में वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
अल्का याग्निक
- फोटो : इंस्टाग्राम
बर्थडे बैश में हिंदी सिनेमा की जानी-मानी गायिका अल्का याग्निक ने भी शिरकत की। इस दौरान वह ग्रे कलर की ड्रेस में काफी जंच रही थीं।
विज्ञापन
जया बच्चन और अनुपम खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम
सुभाष घई की पार्टी में जया बच्चन और अनुपम खेर भी पहुंचे थे। पार्टी में जया बच्चन सफेद रंग के अनारकली सूट में नजर आ रही थीं। वहीं अनुपम खेर ने शर्ट के साथ नेहरु जैकेट कैरी की थी।