सब्सक्राइब करें

इन 5 फिल्मों ने छीन लिया सुभाष घई से 'शो मैन' का ताज, बस ये कर दी थी बड़ी गलती

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अभिषेक त्यागी Updated Thu, 24 Jan 2019 08:30 PM IST
विज्ञापन
subhash ghai these 5 flop film are reason on director failure
सुभाष घई

सुभाष घई ने हिंदी सिनेमा में कामयाबी का वो दौर देखा है, जब सितारे उनकी फिल्म में काम पाने के लिए उनके दफ्तरों के चक्कर लगाया करते थे। घई ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती की यश चोपड़ा की लीक पर चलने की। इस कोशिश की पहली कड़ी परदेस तो सुपर हिट रही, लेकिन पहले ताल और फिर यादें ने उनके तिलिस्म को चूर-चूर कर दिया। जानते हैं सुभाष घई निर्देशित 5 उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उनसे शो मैन का तमगा छीन लिया।

Trending Videos
subhash ghai these 5 flop film are reason on director failure
bollywood

यादें (2001)
ताल के बाद 27 जुलाई 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म में  ऋतिक रोशन, करीना कपूर, और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। देखा जाए तो फिल्म ताल के बाद से ही सुभाष घई का रिकॉर्ड खराब होने लगा था। यादें सुभाष घई के करियर की पहली फ्लॉप फिल्म थी, हालांकि फिल्म के गानों को काफी सराहना मिली थी। फिल्म की कहानी  ऋतिक और करीना के बीच एक लव स्टोरी को दर्शाती है, जहां ऋतिक तो अमीर खानदान के हैं और करीना एक आम घराने से।

विज्ञापन
विज्ञापन
subhash ghai these 5 flop film are reason on director failure
bollywood

किसना (2005)
यादें के बाद सुभाष घई ने डायरेकशन से ब्रेक ले लिया और फिल्मों को प्रोड्यूस करने लगे। चार साल बाद उन्होंने वापसी की किसना से। फिल्म किसना में विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभा रहे थे और उनके साथ नजर आईं थीं एंटोनिया बर्नथ और ईशा शरवानी। फिल्म की कहानी ब्रिटिश काल की है, जब आजादी की लड़ाई चल रही थी, और इसी बीच विवेक को एक ब्रिटिशर का किरदार निभा रही  एंटोनिया बर्नथ से प्यार हो जाता है। यह फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई करने में असफल रही।

subhash ghai these 5 flop film are reason on director failure
bollywood

ब्लैक एंड व्हाइट (2008)
सुभाष घई मुंबई का सबसे बड़ा फिल्म स्कूल चलाते हैं व्हिस्लिंग वूड्स इंटरनेशनल। घई पर जब इस बात को लेकर छींटाकशी होने लगी कि एक शो मैन अपने फिल्म स्कूल से एक सुपरस्टार तक तैयार नहीं कर सका तो उन्होंने अपने स्कूल की लाज बचाने को फिल्म बनाई ब्लैक एंड व्हाइट और लीड रोल में लिया अनुराग सिन्हा को। 2008 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर, शैफाली छाया और अदिति शर्मा नजर आए। फिल्म की कहानी एक अफगानी आत्मघाती हमलावर की कहानी पर बेस्ड है जो भारत में स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमले करने आया है। फिल्म फ्लॉप रही और इसी के बाद सुभाष घई का नाम पहली कतार के निर्देशकों से भी हट गया।

विज्ञापन
subhash ghai these 5 flop film are reason on director failure
bollywood

युवराज (2008)
सुभाष घई के करियर की सबसे बड़ी गलती रही सलमान खान के साथ युवराज बनाना। कटरीना कैफ के साथ सलमान को कास्ट करना सुभाष घई का सपना था और ये फिल्म उन्होंने तमाम दिक्कतों के बाद भी पूरी तो कर ली लेकिन एक प्रोजेक्ट बनाने के चक्कर में वह सिनेमा बनाना भूल गए। फिल्म में तीन भाइयों की जिंदगी पर बेस्ड थी जो एक दूसरे को धोखा देकर अपने बाप की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। पूरी फिल्म में सलमान का लुक लगातार बदलता रहता है और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी भी रही।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed