शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अभी ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनके फैन फॉलोइंंग की संख्या लाखों में हैं। जब भी सुहाना की कोई नई तस्वीर सामने आती है देखते ही देखते वायरल हो जाती है। अब एक बार फिर सुहाना अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आई हैं।
शाहरुख की बेटी की एक और तस्वीर वायरल, दोस्तों के साथ खूब कर रहीं मस्ती
सुहाना के फैन क्लब से उनकी ये तस्वीर शेयर की गई है। इस दौरान सुहाना ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ग्रे टाइट्स पहने हुए हैं। सुहाना सिंपल पोज दे रही हैं और मुस्कुरा रही हैं। उनके आस-पास कई दोस्त नजर आ रहे हैं। दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए सुहाना की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा सुहाना की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। सुहाना किसी शॉप के बाहर नजर आ रही हैं। सामने से गुजरते हुए उनकी ये तस्वीर ली गई है। उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही बालों को खुला छोड़ा हुआ है और गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाई है।
बता दें कि सुहाना खान ने तीन साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की है। अब आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वो न्यूयॅार्क में हैं। यहां वो अभिनय की क्लासेस ले रही हैं। अपने कई इंटरव्यू में शाहरुख खान कह चुके हैं कि सुहाना को अभिनय का शौक है और वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं।
सुहाना को कई बार स्टेज पर अभिनय करते देखा गया है। पिछले दिनों उनकी एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी डेब्यू शॉर्ट फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है। ये फिल्म रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गई थी। फिल्म में सुहाना के साथ रॉबिन गोनेला बतौर लीड रोल नजर आए थे।
'राधे' के सेट पर बच्ची को इस तरह प्यार करते दिखे सलमान, बार-बार देखा जा रहा वीडियो