हिंदी सिनेमा में 'अन्ना' के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने करियर की दूसरी पारी का धमाकेदार एलान किया है। अन्ना साउथ इंडियन फिल्म्स में विलेन का किरदार करने जा रहे हैं। सोनू सूद, विवेक ओबेरॉय जैसे सितारों के बाद अन्ना तीसरे ऐसे बड़े हिंदी सिनेमा के हीरो हैं, जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में विलेन का किरदार करने को हामी भरी है।
57 की उम्र में पहली बार ये काम करने जा रहे सुनील शेट्टी, खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा
हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपने दिल की बातें मीडिया के सामने रखी थीं और अपनी अतीत में की गई गलतियों का जिम्मा अपने ऊपर लिया। उनका कहना था कि वह फिल्मों के चयन में गलती कर बैठे और इस गलती का परिणाम भी खुद ही झेला। इस सोच विचार के बाद सुनील एक बार फिर अपने कमबैक के लिए तैयार हो चुके हैं।
'इन्डियाज असली चैंपियन' नामक रिएलिटी शो को होस्ट करने की चर्चाओं के बीच सुनील शेट्टी ने एक और बड़ा खुलासा किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। यह एक कन्नड़ फिल्म का पोस्टर है, जिसके साथ सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस पोस्टर में वह सफेद धोती कुरता पहने हुए नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, मैं अपनी पहली कन्नड़ फिल्म पैलवान का पहला पोस्टर शेयर कर रहा हूं, इस फिल्म पर मैंने सुदीप और निर्देशक एस कृष्णा के साथ काम किया है। आप दोनों के साथ दोबारा काम करने की आशा करता हूं।' बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का पहला कट देखने के बाद ही यह पोस्टर जारी किया गया है।
Hey guys happy to showcase the first look of my first Kannada film #Pailwaan with the brilliant @KicchaSudeep directed by @krisshdop & an amazing crew! Thank you for making me feel at home! Looking forward to working with you again! pic.twitter.com/wz0wEtdfIw
फिल्म 'पैलवान' में सुनील एक विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे जिसका नाम सरकार है। फिल्म के हीरो हैं साउथ के सुपरस्टार और सलमान खान की 'दबंग 3' के विलेन सुदीप। यह फिल्म कन्नड़ के अलावा हिन्दी, तेलुगू और तमिल में भी रिलीज की जा रही है। बता दें कि सुनील शेट्टी इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' पर भी काम कर रहे हैं जिसमें वह मिर्जा राजा का किरदार में नजर आएंगे।