बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और प्रीति जिंटा फिल्म 'लाहौर 1947' में लंबे समय बाद साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के लिए सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान पहली बार हाथ मिला रहे हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा। वहीं इस बीच एक और रोमांचक खबर सामने आई है। कथित तौर पर सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी फिल्म में एक भूमिका निभाने के लिए ऑडिशन दिया है।
Lahore 1947: पिता सनी देओल के साथ काम करेंगे करण देओल? फिल्म 'लाहौर 1947' में इस भूमिका के लिए दिया ऑडिशन!
दरअसल, निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म में एक भूमिका के लिए एक युवा पुरुष अभिनेता को चुनने के लिए 37 ऑडिशन आयोजित किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी ऑडिशन में हिस्सा लिया है। उन्होंने फिल्म में सनी देओल के बेटे की भूमिका के लिए यह ऑडिशन दिया था। करण आखिरी बार 'वेले' में नजर आए थे।
Hrithik Roshan: बैसाखी छोड़ एक्शन अवतार में लौटे ऋतिक रोशन, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म 'वार 2' की शूटिंग
फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी फिल्म के सभी कलाकारों के बारे में चर्चा की थी। हाल ही में दिए साक्षात्कार में उन्होने बताया था कि एआर रहमान और जावेद अख्तर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा था कि यह सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ पुनर्मिलन है। मैंने आमिर के साथ अंदाज अपना अपना में काम किया था और इस बार वे निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। सनी देओल के साथ मैंने 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी सबसे पसंदीदा फिल्में बनाईं।
Bollywood: गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं ये कलाकार, इलाज के बाद फैंस के बीच बढ़ाई जागरूकता
हाल ही में निर्देशक ने शबाना आजमी के किरदार का खुलासा किया था। राजकुमार संतोषी ने फिल्म में शबाना की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा था, 'शबाना आजमी ने अपने जीवन में कई तरह के किरदार निभाए हैं। वे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और लाहौर 1947 में उनका किरदार फिल्म में एक केंद्रीय किरदार है और कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।'
Yodha: कियारा आडवाणी को पसंद आया पति सिद्धार्थ की फिल्म का पोस्टर, अपने 'योद्धा' पर अभिनेत्री ने लुटाया प्यार
प्रीति जिंटा के फिल्म में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए राजकुमार ने कहा था, 'लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा फिर से 'लाहौर 1947' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक अहम भूमिका निभा रही हैं। वे वास्तव में हमारे इंडस्ट्री में एक बेहद प्रतिभाशाली, बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वे जो भी किरदार निभाती हैं, उसमें वे खुद को पूरी तरह से ढाल लेती हैं और दर्शकों को यह महसूस कराती हैं कि वे उस किरदार के लिए ही बनी हैं। वहीं बात करें फिल्म की तो 'लाहौर 1947' की तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए लंबे समय के बाद दर्शकों को एक बार फिर सनी और प्रीति की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। इससे पहले यह जोड़ी 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है।
Poacher Trailer: पेट में राहा, सामने ‘पोचर’ की कहानी, रिची मेहता की सीरीज से जुड़ने का आलिया का पूरा खुलासा