बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं उनकी मौत की जांच को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार के विधानसभा चुनाव के पहले सुशांत सिंह राजपूत के मामले का जिक्र कई राजनेता कर चुके हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर विवादित बयान दे दिया है।
सुशांत को लेकर आरजेडी विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- 'वह जाति से राजपूत नहीं थे'
आरडेजी के यह विधायक अरुण यादव हैं। अरुण यादव बिहार की सहरसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बिहार में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में अरुण यादव ने अपने इलाके में एक चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत जाति से राजपूत नहीं थे। अगर वह राजपूत होते तो गले में रस्सी लगाकर मरते नहीं, क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज होते हैं।'
मीडिया से बात करते हुए अरुण यादव ने कहा, 'वह (सुशांत सिंह राजपूत) राजपूत थे तो उन्हें मुकाबला करना चाहिए था। डोरी (रस्सी) बांधकर मरना नहीं चाहिए था। उससे डट कर मुकाबला करना चाहिए था, लेकिन वह नहीं कर पाए। महाराणा प्रताप राजपूत के साथ-साथ यादवों के भी पुरखे थे। वैसे सीबाआई जांच कर रही है। वह अपना काम कर रही है।'
वहीं अपने इस विवादित बयान के डैमेज कंट्रोल पर अरुण यादव ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच कर रही है। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच करने की मांग भी की थी। नालंदा में फिल्म सिटी बन रही है हमारी पार्टी ने उस फिल्मी सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग की है।' वहीं अरुण यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है।
#WATCH: He was not a Rajput, as descendant of Maharana Pratap cannot die by suicide... We are sad, he should not have died by suicide. He was a Rajput, he should have fought back: Bihar RJD MLA Arun Yadav#SushantSinghRajput (16.09.2020) pic.twitter.com/nRkciaG4Cn
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा, 'आरजेडी विधायक अरुण यादव की मानसिक स्थिति ठीक नही है, इसलिए वह कुछ भी बोल रहे है। नीरज सिंह ने कहा है, अरुण यादव का इस बार टिकट कटने वाला है, इसलिए उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही चल रही है। इसी वजह से वह बेतुका बयान दे रहे हैं। बिना सिर-पैर के बोल रहे हैं। इस बार जनता उन्हें उनके बयानों का सही मतलब समझा देगी।'
पढ़ें: टूटे ऑफिस की तस्वीर साझा कर भावुक हुईं कंगना रणौत, कहा- 'यह बलात्कार है...'