{"_id":"5f6351a38ebc3eea0174a37e","slug":"after-mouni-roy-london-confidential-abhay-deol-series-1962-prepond-its-schedule-due-to-anti-china-sentiment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड के निशाने पर भी आया चीन, मौनी राय के बाद अभय देओल ने भी संभाला मोर्चा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बॉलीवुड के निशाने पर भी आया चीन, मौनी राय के बाद अभय देओल ने भी संभाला मोर्चा
मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: प्रतीक्षा राणावत
Updated Thu, 17 Sep 2020 05:51 PM IST
दुनिया भर में एक खतरनाक वायरस फैलाने की साजिश का सिरा लंदन में मिला है। फिल्म में ही सही पर भारतीय खुफिया एजेंसियों के एजेंट इस साजिश को सुलझाने में दिन रात जुटे हुए हैं। उधर, भारत और चीन के बीच वर्ष 1962 में हुए युद्ध पर आधारित एक वेब सीरीज की शूटिंग भी पूरी हो गई है।
Trending Videos
2 of 6
लंदन कॉन्फिडेंशियल
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर गुरुवार की रात एक फिल्म रिलीज हो रही है। नाम है लंदन कॉन्फिडेंशियल। फिल्म में कोरोना की साजिश जैसी ही कुछ कहानी है। भारत के कुछ एजेंट चीन से फैले एक वायरस के सोर्स का पता लगाने में जुटे हैं। मौनी रॉय के जिम्मे इस फिल्म को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
महेश मांजरेकर
- फोटो : Instagram @maheshmanjrekar
उधर, हिंदी फिल्मों के जाने-माने निर्माता, निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर ने एक सीरीज की शूटिंग को अंजाम दे दिया है। इस सीरीज का शीर्षक है '1962' और इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अभय देओल, सुमीत व्यास आदि। निर्माताओं की अब इस सीरीज को रिलीज करने की तैयारी है जिसे वह नवंबर के अंतिम सप्ताह तक ओटीटी पर उतार सकते हैं।
4 of 6
अभय देओल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेश ने इस सीरीज की शुरुआत पिछले साल की थी और कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से पहले इसकी शूटिंग पूरी भी हो चुकी थी। इसकी कहानी 1962 में हुए भारत और चीन के बीच युद्ध पर आधारित है जिसमें उस युद्ध कहानी को विस्तार से दिखाया जाएगा। वैसे इसे रिलीज करने के लिए अगले साल की तारीख तय की गई थी लेकिन अब निर्माताओं ने इसे इसी साल नवंबर में ही रिलीज करने का फैसला किया है।
विज्ञापन
5 of 6
सुमीत व्यास
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दरअसल, निर्माताओं का मानना है कि हाल ही में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प की वजह से देश का माहौल कुछ अलग है। ऐसे में अगर इन सीरीज या फिल्म को रिलीज किया जाता है तो सौदा फायदे का रहेगा। देश के लोगों से इस वेब सीरीज को आर्थिक और भावनात्मक दोनों ही समर्थन मिलेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।