सब्सक्राइब करें

Swara Bhaskar Interview: 'पहले की स्वरा कोई और थी, अब कोई और हूं', मातृत्व ने बदल दी स्वरा भास्कर की दुनिया

Kiran Jain किरण जैन
Updated Fri, 29 Aug 2025 07:58 PM IST
सार

स्वरा भास्कर लंबे समय से अपने बेबाक विचारों और फिल्मों में निभाए सशक्त किरदारों के लिए जानी जाती रही हैं। मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदला है। उनकी सोच और प्रोफेशनल अप्रोच अब बदल गई है। जिंदगी में आए इस बदलाव के बारे में स्वरा भास्कर ने अमर उजाला से लंबी बातचीत की है। 

विज्ञापन
Swara Bhaskar Interview Actress Talk About Motherhood And Career
स्वरा भास्कर - फोटो : इंस्टाग्राम@reallyswara

हाल ही में स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लिया। इस शो में वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा कर रही हैं। अमर उजाला डिजिटल से की गई खास बातचीत में भी स्वरा ने पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं। पढ़िए बातचीत के कुछ खास अंश- 

loader
Trending Videos
Swara Bhaskar Interview Actress Talk About Motherhood And Career
बेटी के साथ स्वरा भास्कर - फोटो : इंस्टाग्राम@reallyswara

मां बनने के बाद आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया?
सब कुछ बदल गया है। सच कहूं तो मैं ही बदल गई हूं। मुझे लगता है कि बच्चा ही मां को जन्म देता है। मां बनने के पहले की स्वरा कोई और थी, अब मैं कोई और हूं। ये ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा है कि आपका दिल, दिमाग, शरीर, सोच, प्रायोरिटीज, सब बदल जाती हैं। अब मेरी बेटी ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, खुशी है। साथ ही मुझे अपनी मां की भी अधिक कद्र होने लगी है। जो बातें पहले अजीब लगती थीं, अब महसूस होता है कि वो कितनी सही थीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Swara Bhaskar Interview Actress Talk About Motherhood And Career
स्वरा भास्कर - फोटो : इंस्टाग्राम@reallyswara

आप हमेशा बेबाक बोलती हैं। अब बेटी होने के बाद क्या कभी सोच को रोकना पड़ा?
बेटी की वजह से उतना नहीं, लेकिन पति पॉलिटिशियन हैं तो उस लिहाज से थोड़ा रुकना पड़ता है। हां, अब सोशल मीडिया को बहुत कम देखती हूं। ट्विटर तो लगभग छोड़ ही दिया है। लेकिन मां बनने के बाद कुछ चीजें और गहराई से असर करती हैं। जैसे गाजा में जो बच्चों की हत्या हो रही है, हर तस्वीर में मुझे अपनी बेटी दिखती है। लगता है, बस लक है कि मेरी बच्ची सुरक्षित जगह पैदा हुई। इसलिए अब मुझे और भी मजबूती से लगता है कि हमें एक बेहतर दुनिया के लिए लड़ना चाहिए, क्योंकि हमारे बच्चे उसी दुनिया में रहेंगे। 

Swara Bhaskar Interview Actress Talk About Motherhood And Career
स्वरा भास्कर - फोटो : इंस्टाग्राम @reallyswara

अगर बात की जाए फिल्मों की, तो किस तरह की फिल्मों में अब दर्शक आपको देखेंगे?
फिलहाल फिल्मों का शेड्यूल बहुत हैक्टिक होता है और पर्सनल लाइफ की वजह से अभी मैं उतने कमिटमेंट देने की पोजिशन में नहीं हूं। हां, जब भी वापस आऊंगी तो जरूरी सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्में करना चाहूंगी। वही इंटेंस, कैरेक्टर-बेस्ड सिनेमा जो मुझे हमेशा से पसंद रहा है। आजकल कुछ अच्छी फिल्में भी बन रही हैं, लेकिन कुछ तो बिलकुल प्रोपेगंडा टाइप लगती हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्म का एजेंडा सिर्फ आर्ट, कहानी या पॉजिटिव चीजें हों, जैसे एकता, खुशी, इंसानियत। साथ ही खुद भी कुछ लिखने और प्रोड्यूस करने की कोशिश भी रहेगी।

विज्ञापन
Swara Bhaskar Interview Actress Talk About Motherhood And Career
स्वरा भास्कर - फोटो : इंस्टाग्राम

क्या कभी आप राजनीति में आएंगी? 
बिलकुल नहीं। मेरे अंदर चुनावी राजनीति की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। उसके लिए बहुत धैर्य और टॉलरेंस चाहिए, जो मेरे पास कतई नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed