{"_id":"68b0c9a6a35a5b7ba308d5b5","slug":"motivational-sports-movies-to-watch-on-national-sports-day-2025-from-chak-de-india-to-ms-dhoni-2025-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"National Sports Day: ‘चक दे इंडिया’ से लेकर ‘चंदू चैंपियन’ तक खेल पर बनी कई हिट फिल्में; क्या आपने देखी हैं?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
National Sports Day: ‘चक दे इंडिया’ से लेकर ‘चंदू चैंपियन’ तक खेल पर बनी कई हिट फिल्में; क्या आपने देखी हैं?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 29 Aug 2025 07:00 AM IST
सार
हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। कई खेलों और चर्चित खिलाड़ियों पर फिल्में भी बनी हैं, जो दर्शकों को मोटिवेट करती हैं, इंस्पायर करती हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें किसी खेल या खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता तक पहुंचने की कहानी कही गई। यह फिल्में आम दर्शकों को भी काफी मोटिवेट करती हैं। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर ऐसी ही कुछ हिट फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
Trending Videos
2 of 7
फिल्म 'चक दे इंडिया'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
चक दे इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया(2007)’ को शिमित अमीन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म एक ऐसे कोच की कहानी थी, जो एक महिला हॉकी टीम को तैयार करता है। इस कहानी में कोच का रोल शाहरुख खान ने निभाया था। आज भी यह फिल्म स्पोर्ट्स लवर की फेवरेट बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
फिल्म 'इकबाल'
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
इकबाल
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘इकबाल’ में एक गूंगे-बहरे लड़के के क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई। नागेश कुकुनूर निर्देशित इस फिल्म में इकबाल का रोल श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह नजर आए। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
4 of 7
फिल्म 'सूरमा'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
सूरमा
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा(2018)’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के स्ट्रगल पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गोली लगने के कारण संदीप विलचेयर पर आ जाते हैं, सबने उनके खड़े होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन संदीप हार नहीं मानते, थैरेपी लेते हैं, ठीक होते और दोबारा से हॉकी खेलते हैं। इस फिल्म में संदीप का रोल दिलजीत दोसांझ ने निभाया। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था।
विज्ञापन
5 of 7
फिल्म 'सितारे जमीन पर'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
सितारे जमीन पर
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियन’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को बास्केटबॉल सीखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की जरूर थी लेकिन इसकी कहानी काफी इमोशनल थी। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।