टिप्स म्यूजिक ने प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्म 'ताल' की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना के शानदार प्रदर्शन और ए.आर. रहमान के बेहतरीन साउंडट्रैक के साथ 'ताल' एक कल्ट क्लासिक बन गई है, जो पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। रेडियो नशा के सहयोग से टिप्स म्यूजिक और सुभाष घई ने प्रशंसकों के लिए 21 सितंबर को टोयो द्वारा संचालित एक असाधारण इंटरैक्टिव स्क्रीनिंग रखी। इसमें फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ सितारों का भी जमावड़ा देखने को मिला-
Taal 25th Anniversary: 'ताल' की 25वीं वर्षगांठ में जुटे सितारे, जश्न में नजर नहीं आए ऐश्वर्या राय-अक्षय खन्ना
फिल्म 'ताल' 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी और इस साल अगस्त में इसकी रिलीज को 25 साल पूरे हुए हैं। 'ताल' की 25वीं वर्षगांठ में ए. आर. रहमान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने ब्लैक आउटफिट के ऊपर व्हाइट और ब्लैक ब्लेजर पहन रखा था। इसके साथ ही वह टीम के साथ पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते देखे गए। 'ताल' की स्क्रीनिंग में कुमार तौरानी भी नजर आए।
सुभाष घई को ऑल ब्लू अटायर में सादगी भरे अंदाज से दिल जीतते देखा गया। वहीं, अनिल कपूर ऑल ब्लैक लुक में बेहद डैशिंग नजर आएं। इसके अलावा टीम के बाकी सदस्य भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखे गए।
Malavika Mohanan: मालविका मोहनन ने किया दिलचस्प खुलासा, कहा- बचपन के दोस्त हैं विक्की कौशल
'ताल' फिल्म के निर्देशक ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह साझा किया और कहा, 'ईश्वर की कृपा से आज ताल की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ताल आज के जेनरेशन से भी कनेक्ट करती है।' सुभाष घई ने यंग फिल्म निर्माताओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा, 'आप जो भी पिक्चर बनाओ, आप ये सोचो कि जब 20-25 साल बाद लोग इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे।'
Siddharth Malhotra: 'पंचायत' के निर्देशक दीपक मिश्रा की फिल्म में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा? जानें अपडेट
सुभाष घई ने आगे जोड़ा, 'आजकल के फिल्म निर्माता सोचते हैं कि हमारी पिक्चर 3-4 हफ्ते चल जाए, जब आपकी सोच ही छोटी होगी तो आप कुछ कमाल नहीं दिखा पाएंगे। जब हमने ताल बनाने की सोची थी तो काफी डिस्कशन किया था कि फिल्म कुछ सालों बाद लोगों को कितनी पसंद आएगी, आएगी भी या नहीं। अंत में मैं यही कहूंगा कि जब सब लोग दिल लगाकर काम करते हैं तो मेहनत जरूर रंग लाती है।'
50 Years Of International Crook: परदे पर साथ नजर आए जिगरी यार, दो साल अटकी रही थी धर्मेंद्र-फिरोज खान की फिल्म