{"_id":"62fe3b9ca8e4216e455fe596","slug":"tej-pratap-yadav-bihar-minister-has-played-role-of-chief-minister-in-bhojpuri-film-apharan-udyog","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tej Pratap Yadav: राजनीति के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं तेज प्रताप, निभाया था मुख्यमंत्री का किरदार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tej Pratap Yadav: राजनीति के साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं तेज प्रताप, निभाया था मुख्यमंत्री का किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 18 Aug 2022 06:46 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
तेज प्रताप यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बिहार में कैबिनेट का गठन होते ही मंत्रालयों का भी बंटावारा हो चुका है। सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है। तेज प्रताप अक्सर अपने अलहदे बयानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं। आज बिहार में एक बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन शायद ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि तेज प्रताप यादव फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने दो भोजपुरी फिल्मों में रोल निभाए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सी फिल्में हैं और तेज प्रताप ने उनमें क्या किरदार निभाए हैं-
Trending Videos
2 of 4
तेज प्रताप यादव
- फोटो : Social media
तेज प्रताप यादव हमेशा अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह भगवान शिव के रूप में तपस्या करते हुए तो कभी श्रीकृष्ण की तरीके से बांसुरी बजाते हुए भी नजर आ चुके हैं। राजनीति के अलावा तेज प्रताप रील लाइफ में हाथ आजमा चुके हैं। भोजपुरी फिल्म अपहरण उद्योग में तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री का किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग राजगीर और पटना में हुई थी। अपहरण उद्योग में तेज प्रताप के अलावा भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक छोटू छलिया, अभिनेता वीरेंद्र कुमार, किशन चौधरी, अभिनेत्री दीक्षा चौधरी, संगीता व पिंकी सिंहा के अलावा अन्य कलाकार भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
तेज प्रताप यादव
- फोटो : पीटीआई
अपहरण उद्योग में एक बच्चे की किडनैपिंग हो जाती है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हैं। इसी बीच तेज प्रताप मुख्यमंत्री की भूमिका में सामने आकर बिहार में अपराध की रोकथाम को लेकर बात करते नजर आए थे। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म की चर्चा तेज हुई थी, जिसका नाम है रूद्र: द अवतार। इस फिल्म के पोस्टर में वह काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे।
रूद्र: द अवतार फिल्म का पोस्टर तेज प्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था। जिसमें वह हीरो की तरह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। पोस्टर के बाएं तरफ तेज प्रताप का बड़ा सा कट आउट था, जिसमें उन्होंने नीला चश्मा लगाया हुआ था। वहीं दाहिनी तरफ वह समुंदर निहारते नजर आ रहे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।