Raaj Shaandilyaa: छोटे शहर वालों को वहीं से आए लोग नहीं देंगे मौका तो फिर कौन देगा, ‘मस्कारा’ पर भी ताजा अपडेट



नई प्रतिभाओं को मौका देना जरूरी
टेलीविजन पर कॉमेडी शोज लिखकर सुर्खियों में आए लेखक राज शांडिल्य जब से निर्माता बने हैं, लगातार फिल्में और वेब सीरीज बना रहे हैं। बतौर निर्माता राज ने 'जनहित में जारी' के निर्देशन की कमान जय बसंतू सिंह को दी और अब 'द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस' के निर्देशन की कमान सुनील सब्रमणि को। राज शांडिल्य कहते हैं, 'मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि नई प्रतिभाओं को इंडस्ट्री में लेकर आऊं। अगर मैं ऐसा कर सकता हूं और मेरे पास साधन है तो मुझे ऐसा करना ही चाहिए। मुंबई में तमाम छोटे छोटे शहरों के युवा अपने सपने पूरे करने आते हैं। मैं जब पहली बार मुंबई आया तो मेरे भी ऐसे ही अरमान थे। नए कलाकारों और तकनीशियनों को मौका मिलने से ही सिनेमा में नई सोच सामने आती है। और, इन लोगों को हम लोग ही मौका नहीं देंगे तो फिर कौन देगा।’

एकता कपूर के साथ मेरा रिश्ता कारोबारी नहीं
टेलीविजन पर खूब काम करने के बाद राज शांडिल्य ने अभिनेता आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनाई। फिल्म सुपरहिट रही तो लोगों को लगा कि ऐसी ही कुछ और दिलचस्प फिल्में राज की अब देखने को मिलेंगी। लेकिन, बतौर निर्देशक उनकी दूसरी फिल्म अब भी शुरू नहीं हो सकती है। वह कहते हैं, ‘इसकी वजह एकता कपूर के साथ मेरे एग्रीमेंट को नहीं माना जाना चाहिए। एकता के साथ मेरा जो करार है, वह करार नहीं बल्कि प्यार है। जहां जितना प्यार मिलेगा काम करते रहेंगे। दरअसल, करार प्रोफेशनल लोगो के साथ होता है। एकता कपूर से मेरा प्रोफेशनल रिश्ता नहीं है बल्कि क्रिएटिव रिश्ता है।’

‘ड्रीम गर्ल 2’ की तारीख तय नहीं
'ड्रीम गर्ल' के बाद राज शांडिल्य ने कोई फिल्म खुद निर्देशित नहीं की है। इस बारे में पूछने पर वह कहते है, 'अभी मैं बहुत सारे प्रोजेक्ट लिख रहा हूं जिसमें बहुत वक्त लग जाता है। रही बात निर्देशन की तो जब किसी की कोई फिल्म हिट होती है तो लोगों को दूसरी फिल्म से अपेक्षाएं काफी बढ़ जाती हैं। मैं खुद उस चीज को ध्यान में रखकर यह सोच रहा हूं कि अभी ऐसा क्या करूं कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं। पहले से बेहतर और क्या हो सकता है? 'ड्रीम गर्ल 2' की स्क्रिप्ट मैंने पूरी कर ली है। मेरी दो तीन और फिल्मों की स्क्रिप्ट भी तैयार है। अब देखते हैं किस पर पहले काम शुरू होता है।'

ये तीन फिल्में भी कतार में
बतौर निर्देशक राज शांडिल्य ने वरुण धवन को लेकर काफी समय पहले फिल्म 'मस्कारा' की घोषणा की थी। इसकी ताजा स्थिति पूछने पर राज शांडिल्य बताते हैं, 'दो साल तो कोविड में निकल गए फिर मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गया। अभी वरुण धवन वाली ये फिल्म अगले साल ही शुरू हो पाएगी। इस फिल्म को मैं खुद ही निर्देशित करूंगा।’ सोनू सूद के साथ प्रस्तावित फिल्म 'किसान' की चर्चा करने पर राज शांडिल्य कहते है, ‘इस फिल्म को मैं सिर्फ प्रोड्यूस कर रहा हूं। यह फिल्म भी अगले साल मार्च या अप्रैल में ही शुरू होगी।’ 'फौजा सिंह' के बारे में राज शांडिल्य कहते हैं कि यह फिल्म अब अगले साल अगस्त में ही शुरू हो पाएगी। इसे उमंग कुमार निर्देशित करेंगे लेकिन अभी एक्टर के नाम का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि अभी पेपर वर्क पूरा नहीं हुआ है।'