{"_id":"63340d578329810cd711e5c1","slug":"the-popular-show-anupamaa-will-on-air-every-day-star-plus-has-changed-the-timetable-of-daily-soaps","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"All Days Daily Soaps: अब हर दिन प्रसारित होगा लोकप्रिय शो 'अनुपमा', इस चैनल ने बदल दिया डेली सोप्स का टाइमटेबल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
All Days Daily Soaps: अब हर दिन प्रसारित होगा लोकप्रिय शो 'अनुपमा', इस चैनल ने बदल दिया डेली सोप्स का टाइमटेबल
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 28 Sep 2022 02:41 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अनुपमा, अनुज
- फोटो : social media
Link Copied
टेलीविजन के टीआरपी गेम में वीकएंड रियलिटी शोज को अपने हिट डेली सोप्स से मात देने के लिए स्टार प्लस ने नई चाल चली है। इस नए मुकाबले का मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी मिली है दर्शकों की चहेती अनुपमा यानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली को। टीआरपी लिस्ट के इस टॉप शो का प्रसारण इसी के चलते अब हफ्ते के सातों दिन होने जा रहा है। और, यही नहीं चैनल ने अपने बाकी धारावाहिकों का प्रसारण भी अब हफ्ते के सातों दिन करने का फैसला किया है।
Trending Videos
2 of 5
स्टार प्लस सीरियल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे में स्टार प्लस के सभी प्राइम टाइम शो 'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार में', 'इमली', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पांड्या स्टोर', 'ये है चाहतें' और अन्य शोज अब सप्ताह के सभी सातों दिन टेलीविजन पर प्रसारित होंगे। अपने दर्शकों से पूरे सातों दिन मिलने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री रुपाली गांगुली कहती हैं, "अनुपमा के लिए सभी प्रशंसकों और दर्शकों से मिले आशीर्वाद और प्यार को पाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। हमारा सप्ताह के सभी सातों दिन ऑन एयर आकर अपने दर्शकों से मिलना ठीक भी है। दर्शकों और स्टार प्लस के शोज के बीच के अंतर को कम करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आयशा सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम/ट्विटर
वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' शो की मुख्य अभिनेत्री सई कहती हैं, "मैं हमेशा यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि हम दर्शकों के साथ अपने बॉन्ड को कैसे बेहतर बना सकते हैं, और स्टार प्लस हर दिन हमारे शो को प्रसारित करके सभी के लिए एक शानदार नया अवसर लेकर आया है। यह इसका सीधा मतलब है कि अब से आप सभी को 'गुम है किसी के प्यार में' और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।"
4 of 5
बन्नी चाउ होम डिलीवरी
- फोटो : सोशल मीडिया
इस नए फैसले के बारे में 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' की उल्का गुप्ता ने बताया, "हम इस नई शुरुआत के साथ सप्ताह के सातों दिन दिन दर्शकों के टेलीविजन स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं, इस बात को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ। मैं हमेशा अपने प्रशंसकों से अधिक जुड़ना चाहती हूं और यह निश्चित रूप से ऐसा करने का एक शानदार तरीका है।"
विज्ञापन
5 of 5
प्रणाली राठौड़
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की मुख्य अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ कहती हैं, "हमें अपने दर्शकों से जितना प्यार और समर्थन मिलता है, वह शानदार है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सबसे वास्तविक है। इसलिए, अब जब यह आधिकारिक हो गया है, तो हम आपको हर दिन नज़र आएँगे। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक और दर्शक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को हमेशा की तरह देखेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे।" ये बदलाव आने वाले रविवार से लागू हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।