सब्सक्राइब करें

Vikrant Massey: पिता की मेज पर बिखरी सिगरेट के राख ने किया प्रेरित, विक्रांत मैसी ने साझा कीं पुरानी यादें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Thu, 14 Nov 2024 06:11 PM IST
सार

Vikrant Massey on Younger Days: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे उनके पिता के लिए चार लोगों का पालन-पोषण चुनौतीभरा रहा। 

विज्ञापन
The Sabarmati Report Actor Vikrant Massey shared his younger days and disturbing incident at his father office
विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम

विक्रांत मैसी अपनी फिल्मों के जरिए एक भरोसेमंद अभिनेता के रूप में अपनी उपस्थिति मजबूत करते जा रहे हैं। वो अपनी पिछली '12वीं फेल' की सफलता के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। हाल में ही बरखा दत्त के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी पारिवारिक चुनौतियों के बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने बताया कैसे उनके पिता की अपनी चुनौतियों की वजह से चार लोगों का पालन-पोषण करना काफी कठिन था। 

Trending Videos
The Sabarmati Report Actor Vikrant Massey shared his younger days and disturbing incident at his father office
विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम

17 साल की उम्र से ही काम कमाने के लिए हुए प्रेरित
इस बातचीत के दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे उनके पिता के कार्यालय में एक परेशान करने वाले अनुभव ने उन्हें 17 साल की उम्र में काम करना शुरू करने के लिए प्रेरित किया। अभिनेता ने बताया कि उनके पिता एक संपन्न और सफल परिवार से थे, जो पारिवारिक झगड़े के कारण खत्म हो गया। उन्होंने इसे क्लासिक 1970 की कहानी बताते हुए कहा कि झगड़े के बाद उनके पिता उस तरह से फिर से नहीं जी पाए, जैसा वो चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार जो कुछ भी कर सकते थे, किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
The Sabarmati Report Actor Vikrant Massey shared his younger days and disturbing incident at his father office
विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम

पिता की मेज पर बिखरे सिगरेट की राख ने किया था परेशान
विक्रांत ने आगे कहा कि बड़े होने के दौरान उन्हें पैसे की अहमियत और इससे मिलने वाले सम्मान का एहसास हुआ। द साबरमती रिपोर्ट अभिनेता ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने बड़े भाई के विपरीत अपने जीवन में समझौता नहीं करना चाहते थे। अभिनेता ने आगे बताते हुए कहा कि 17 साल की उम्र में जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी, तो वह अपने पिता के दफ्तर गए थे। उन्हें वहां एक शानदार डेस्क और एक सुखद माहौल की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने पिता की मेज पर सिगरेट की राखों का ढ़ेर देखा, जिससे वो काफी परेशान हो गए, क्योंकि तब उन्होंने अपने पिता की आंखों में और उनके हालात को महसूस किया था। 
KBC 16: केबीसी जूनियर में प्रतियोगी पार्थ ने किया अपने हुनर से हैरान, अमिताभ बच्चन को बताया उनका भविष्य

The Sabarmati Report Actor Vikrant Massey shared his younger days and disturbing incident at his father office
विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम

100 रुपये की टी-शर्ट खरीदते थे विक्रांत मैसी
अभिनेता ने इस वाकये को आगे बढ़ाते हुए कहा, "तभी मुझे एहसास हुआ कि एक भूमिका उलटना पड़ेगा।" धन-संपत्ति से भरपूर बेहतरीन जीवन जीने के पीछे अपनी अन्य प्रेरणाओं पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं घिसे-पिटे कपड़े, यहां तक कि जूते भी पहनने से तंग आ चुका था। कपड़े पहनना कोई बड़ी समस्या नहीं थी, लेकिन जब आपको किसी और के जूते पहनने पड़ते हैं, तो यह भयानक होता है। चाहे मैं उन्हें कितना भी साफ कर लूं, फिर भी उनमें से किसी और की बदबू आती रहती है।" अभिनेता ने कहा कि उनके पास जूते तक खरीदने के पैसे नहीं होते थे, तब वह 100 रुपये की टी-शर्ट खरीदते थे, क्योंकि वो नई होती थीं। 
Kirron Kher: 'विजय 69' में अनुपम के अभिनय की कायल हुईं किरण खेर, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

विज्ञापन
The Sabarmati Report Actor Vikrant Massey shared his younger days and disturbing incident at his father office
द साबरमती रिपोर्ट - फोटो : इंस्टाग्राम: @balajimotionpicture

15 नवंबर को रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट' 
बताते चलें कि विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। धीरज सरना द्वारा निर्देशित, द साबरमती रिपोर्ट में राशि खन्ना और रिधि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा में हुए सामुदायिक हिंसा पर आधारित है। ये फिल्म उस दुर्घटना के कई अनदेखे और अनसुने पहलुओं को उजागर करने का दावा करती है। 
Siruthai Siva: काफी सफल रहे हैं 'कंगुवा' के निर्देशक सिरुथाई शिवा, उनकी इन फिल्मों का जमकर हुआ है रीमेक

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed