जब भी किसी फिल्म का जिक्र होता है तो उसकी कहानी, नायक या खलनायक पर बात खत्म हो जाती है। कई बार फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लगता है कि शायद अगर ये फिल्म में न होते तो कहानी अधूरी सी रह जाती। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पंचायत 2 में सचिव जी, प्रधान पति, प्रधान मंजू देवी, प्रहलाद चा और रिंकी के अलावा भी कई ऐसे साइड कलाकार हैं जो इस सीरीज में न होते शायद इसका वह हाल होता जैसे बिना नमक का खाना। विकास, विनोद या फिर बनराकस ये पंचायत के ऐसे किरदार हैं जो असली हीरो से ज्यादा गहरी छाप छोड़ने का माद्दा रखते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साइड रोल में मेन हीरो से ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी।
Supporting Actors: साइड रोल में भी हीरो से ज्यादा गहरी छाप छोड़ने का माद्दा रखते हैं ये अभिनेता, यहां देखे लिस्ट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सुपहिट रही थी। सलमान के अलावा इस फिल्म में एक और किरदार था जिसने सभी का दिल जीता था और वह थे पत्रकार चांद नवाब यानि नवाजुद्दीन सिद्दीकी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन रिपोर्टर बनकर लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गए थे।
राजकुमार राव
फिल्म 'बरेली की बर्फी' में अभिनेता आयुष्मान खुराना को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन इस फिल्म में राजकुमार राव साइड रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रीतम विरोधी था। राजकुमार राव ने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर और स्क्रीन अवार्ड मिल चुका है।
दीपक डोबरियाल
कंगना रणौत और आर माधवन स्टारर फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के पप्पी तिवारी तो आपको जरूर याद होंगे। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। यह लीड रोल वाले एक्टर से ज्यादा चर्चा में थे।
पंकज त्रिपाठी
फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पंकज त्रिपाठी ने बरेली की बर्फी, न्यूटन, गैंग्स ऑफ वासेपुर और स्त्री जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने साइड रोल के जरिए खूब वाहवाही लूटी है।