हर नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सिने प्रेमी बेसब्री से शुक्रवार के इंतजार करे हैं। हफ्ते ते इस दिन रिलीज होने वाली फिल्में लोगों के लिए वीकएंड पर परफेक्ट एंटरटेनर साबित होती है। इसी क्रम में इस शुक्रवार भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। वहीं, सिनेमाघरों में पहले से प्रदर्शित हो रही फिल्में भी लगाकार अपना दम दिखा रही है। बीत दिनों जमकर कमाई करने वाली इन फिल्मों को अब आज रिलीज होने वाली फिल्में किस हद तक टक्कर दे पाती, ये बाद पता चलेगा। लेकिन इसी बीच गुरुवार को हुए सभी फिल्मों के कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं बीते दिन किस फिल्म ने की कितनी कमाई-
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी ‘ब्रह्मास्त्र’ की चमक, क्या सनी देओल की ‘चुप’ को दे पाएगी टक्कर?
हर नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सिने प्रेमी बेसब्री से शुक्रवार के इंतजार करे हैं। हफ्ते ते इस दिन रिलीज होने वाली फिल्में लोगों के लिए वीकएंड पर परफेक्ट एंटरटेनर साबित होती है।
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी ऊंची उड़ान भरी थी। लेकिन अब इस फिल्म की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। भारी विरोध और विवाद के बावजूद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। हालांकि, अब फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बात करें फिल्म के 14वें दिन हुई कमाई की तो 14वें दिन फिल्म ने दूसरे गुरुवार करीब 3.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही देशभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन 230 करोड़ रुपये हो गया है।
वेंधु थानिंधथु काडू
साउथ फिल्म 'वेंधु थानिंधथु काडू' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हो, लेकिन अब पर्दे पर इसकी चमक फीकी पड़ती जा रही है। रिलीज के पहले दिन अच्छी खासी कमाई की थी। लेकिन अब यह फिल्म पस्त होती जा रही है। यह फिल्म अब तक 30 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई है। इसी बीच अब आठवें दिन हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने गुरुवार के महज 1.20 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद अब फिल्म का कुल करेक्शन 29.58 करोड़ पर पहुंच गया है।
मॉनसून राग
एस रविंद्रनाथ द्वारा निर्देशित फिल्म मॉनसून राग शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के पहले दिन से ही धीमी रफ्तार से कमाई कर रही इस फिल्म में अभिनेता धनंजय और एक्ट्रेस रचिता राम बतौर मुख्य कलाकार नजर आए हैं। वहीं, बात करें गुरुवार को हुई कमाई की तो फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन सिर्फ 0.07 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन में सिर्फ 1 करोड़ पहुंच गया है।
विक्रम वेधा
अभिनेता ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के हिंदी भाषा में टिकट बिक्री के शुरुआती आंकड़े भी अब सामने आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक फिल्म के 100 टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म को 30 हजार रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं। आने वाले समय में फिल्म की टिकट बिक्री के आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।