सब्सक्राइब करें

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी ‘ब्रह्मास्त्र’ की चमक, क्या सनी देओल की ‘चुप’ को दे पाएगी टक्कर?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 23 Sep 2022 09:20 AM IST
सार

हर नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सिने प्रेमी बेसब्री से शुक्रवार के इंतजार करे हैं। हफ्ते ते इस दिन रिलीज होने वाली फिल्में लोगों के लिए वीकएंड पर परफेक्ट एंटरटेनर साबित होती है।

विज्ञापन
thursday BoxOffice Report Brahmastra Part 1 Shiva Collection Day 14 vendhu thanindhathu kaadu chup prediction
Box Office Report - फोटो : Social media

हर नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सिने प्रेमी बेसब्री से शुक्रवार के इंतजार करे हैं। हफ्ते ते इस दिन रिलीज होने वाली फिल्में लोगों के लिए वीकएंड पर परफेक्ट एंटरटेनर साबित होती है। इसी क्रम में इस शुक्रवार भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। वहीं, सिनेमाघरों में पहले से प्रदर्शित हो रही फिल्में भी लगाकार अपना दम दिखा रही है। बीत दिनों जमकर कमाई करने वाली इन फिल्मों को अब आज रिलीज होने वाली फिल्में किस हद तक टक्कर दे पाती, ये बाद पता चलेगा। लेकिन इसी बीच गुरुवार को हुए सभी फिल्मों के कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं बीते दिन किस फिल्म ने की कितनी कमाई-

Trending Videos
thursday BoxOffice Report Brahmastra Part 1 Shiva Collection Day 14 vendhu thanindhathu kaadu chup prediction
ब्रह्मास्त्र - फोटो : सोशल मीडिया

ब्रह्मास्त्र 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी ऊंची उड़ान भरी थी। लेकिन अब इस फिल्म की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। भारी विरोध और विवाद के बावजूद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। हालांकि, अब फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बात करें फिल्म के 14वें दिन हुई कमाई की तो 14वें दिन फिल्म ने दूसरे गुरुवार करीब 3.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही देशभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन 230 करोड़ रुपये हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
thursday BoxOffice Report Brahmastra Part 1 Shiva Collection Day 14 vendhu thanindhathu kaadu chup prediction
वेंधु थानिंधथु काडू - फोटो : सोशल मीडिया

वेंधु थानिंधथु काडू

साउथ फिल्म 'वेंधु थानिंधथु काडू' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की हो, लेकिन अब पर्दे पर इसकी चमक फीकी पड़ती जा रही है। रिलीज के पहले दिन अच्छी खासी कमाई की थी। लेकिन अब यह फिल्म पस्त होती जा रही है। यह फिल्म अब तक 30 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई है। इसी बीच अब आठवें दिन हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने गुरुवार के महज 1.20 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद अब फिल्म का कुल करेक्शन 29.58 करोड़ पर पहुंच गया है। 

 

thursday BoxOffice Report Brahmastra Part 1 Shiva Collection Day 14 vendhu thanindhathu kaadu chup prediction
मॉनसून राग - फोटो : Social media

मॉनसून राग

एस रविंद्रनाथ द्वारा निर्देशित फिल्म मॉनसून राग शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के पहले दिन से ही धीमी रफ्तार से कमाई कर रही इस फिल्म में अभिनेता धनंजय और एक्ट्रेस रचिता राम बतौर मुख्य कलाकार नजर आए हैं। वहीं, बात करें गुरुवार को हुई कमाई की तो फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन सिर्फ 0.07 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन में सिर्फ 1 करोड़ पहुंच गया है।  

 

विज्ञापन
thursday BoxOffice Report Brahmastra Part 1 Shiva Collection Day 14 vendhu thanindhathu kaadu chup prediction
विक्रम वेधा - फोटो : सोशल मीडिया

विक्रम वेधा

अभिनेता ऋतिक रोशन स्टारर 'विक्रम वेधा' जल्द ही बॉक्स ऑफिस  पर दस्तक देने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के हिंदी भाषा में टिकट बिक्री के शुरुआती आंकड़े भी अब सामने आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक फिल्म के 100 टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म को 30 हजार रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं। आने वाले समय में फिल्म की टिकट बिक्री के आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed