{"_id":"602dff30467649221524bff8","slug":"tmc-mp-and-actress-nusrat-jahan-close-friend-yash-dasgupta-join-bjp-in-kolkata","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नुसरत जहां से अफेयर की खबरों के बीच बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता यश दासगुप्ता, टीएमसी में मची खलबली","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
नुसरत जहां से अफेयर की खबरों के बीच बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता यश दासगुप्ता, टीएमसी में मची खलबली
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 18 Feb 2021 11:42 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
नुसरत जहां, यश दासगुप्ता
- फोटो : Twitter
Link Copied
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए हर तरह के दांवपेंच का इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बीच बंगाली सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश दासगुप्ता ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। यश दासगुप्ता के बीजेपी में शामिल होते ही टीएमसी में खलबली मच गई है। बीजेपी बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यश को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। हालांकि सबसे खास बात ये है कि यश बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के करीबी दोस्त हैं।
Trending Videos
2 of 5
नुसरत जहां, यश दासगुप्ता
- फोटो : Instagram
बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन के रिश्तों में खटपट की खबरें आने के बाद नुसरत और यश का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि नुसरत ने इस रिश्ते को लेकर पहले ही सफाई दे दी। नुसरत ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मेरे निजी जीवन के मामले सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए नहीं हैं। लोग हमेशा मेरा ट्रायल करते रहे हैं, लेकिन मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी। लोग मेरे काम के लिए मुझे जज कर सकते हैं। ये अच्छा हो या खराब। ये मेरी निजी जिंदगी है और मैं इसे किसी के साथ साझा नहीं करुंगी'।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
पति निखिल के साथ नुसरत जहां
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ साल 2019 में शादी की थी। टर्की में हुई इस शादी का रिसेप्शन कोलकाता में दिया गया था। निखिल और नुसरत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होती थीं। हालांकि पिछले कुछ समय से नुसरत और निखिल की शादी के टूटने की खबर सामने आ रही है। इस बात की शुरूआत इस वक्त से हुई जब कई महीनों तक नुसरत और निखिल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें पोस्ट नहीं की।
4 of 5
नुसरत जहां, यश दासगुप्ता
- फोटो : instagram/nusratchirps
दूसरी तरफ नुसरत और यश के करीब आने की खबरें भी चर्चा में हैं। नुसरत और यश ने 'एसओएस कोलकाता' में काम किया था। इसके रिलीज के बाद से ही दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगीं। इन बातों को और हवा तब मिल गई जब दोनों के एक साथ राजस्थान रोड ट्रिप पर जाने की बात सामने आई। हालांकि यश ने नुसरत के साथ अपने रिश्तों को लेकर कोई बात नहीं की।
विज्ञापन
5 of 5
यश दासगुप्ता, नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
एक तरफ नुसरत और यश दासगुप्ता के अफेयर की खबरें चर्चा में है दूसरी ओर दोनों एक दूसरे के विरोधी पार्टी में शामिल है। नुसरत के साथ दोस्ती को लेकर यश दासगुप्ता ने कहा कि, 'वो अपने माइंडसेट के साथ अपनी पार्टी में हैं। मेरी एक और दोस्त मिमि चक्रवर्ती भी टीएमसी में हैं'। बता दें कि नुसरत बशीरहाट से टीएमसी की सांसद हैं। अगले कुछ महीनो में चुनाव होने वाले हैं। वहीं अब यश दासगुप्ता और नुसरत जहां की दोस्ती के चलते ये चुनाव और भी खास हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।