सब्सक्राइब करें

टॉपलेस फोटोशूट से हंगामा मचा दिया था इस एक्ट्रेस ने, एक लत ने तबाह कर दिया करियर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Sat, 16 Feb 2019 02:40 PM IST
topless photoshoot made mamta kulkarni as superstar but drug destroy her career
Mamta kulkarni

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार ममता कुलकर्णी 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कही जाती थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। साल 1992 में आई फिल्म 'तिरंगा' से ममता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। यह फिल्म हिट हुई और इसी से ममता का करियर पर चल पड़ा। साल 1993 में ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार किया करते थे। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब लोग ममता कुलकर्णी को जान से मार देना चाहते थे।

topless photoshoot made mamta kulkarni as superstar but drug destroy her career
mamta kulkarni

ये बात उस समय की है जब ममता फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। कोई उन्हें जानता तक नहीं था। उन दिनों 'स्टारडस्ट मैग्जीन' के कवर शूट के लिए एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। कई बड़ी हीरोइनों ने वो शूट कराने से मना कर दिया था। उस वक्त किसी ने ममता कुलकर्णी का नाम सुझाया था। ममता इसके लिए तुरंत तैयार हो गई थीं लेकिन जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस फोटोशूट के लिए उन्हें टॉपलेस होना पड़ेगा ये सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस बाता का खुलासा उस फोटोशूट को करने वाले मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ ने एक इंटरव्यू में किया था।

topless photoshoot made mamta kulkarni as superstar but drug destroy her career
ममता कुलकर्णी - फोटो : SELF

जयेश के मुताबिक ममता टॉपलेस कवर शूट की बात सुनकर बोलीं, 'इसमें बहुत रिस्क है। मुझे सोचने का मौका चाहिए। अगर ये चल गया तब तो बात ही अलग है, लेकिन अगर नहीं चला तो मेरे घरवाले और ये फिल्म इंडस्ट्री मुझे बाहर निकालकर फेंक देगी।' कुछ समय सोचने के बाद ममता मान गई थीं लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि अगर उन्हें फोटोशूट पसंद आएगा तो ही वह छपेगा वरना नहीं। मेकर्स ममता की ये बात मान गए थे। ममता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जमकर टॉपलेस पोज दिया। ममता को ये फोटोशूट पसंद आया और जल्द ही ये मार्केट में भी आ गया। 

topless photoshoot made mamta kulkarni as superstar but drug destroy her career
man

सारी मैग्जीन हाथों-हाथ बिक गईं। कई मैग्जीन को तो ब्लैक में भी बेचा गया। इस फोटोशूट के जरिए ममता कुलकर्णी को खूब शोहरत मिली। इसके लिए उन पर जुर्माना भी हुआ, लेकिन इससे वह रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं। हालांकि कुछ लोगों ममता का यूं टॉपलेस होना रास नहीं आया। कई लोग ममता कुलकर्णी के विरोध में सड़कों पर उतर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। हालांकि इससे ममता कुलकर्णी के करियर को फायदा ही हुआ। आमिर खान से लेकर सलमान खान, हर बड़े स्टार ने ममता कुलकर्णी के उस बोल्ड फोटोशूट की तारीफ की।

topless photoshoot made mamta kulkarni as superstar but drug destroy her career
ममता कुलकर्णी

नामी प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों ने ममता कुलकर्णी को अपनी फिल्म में लेने की इच्छा जाहिर की और यहीं से ममता कुलकर्णी के लिए स्टारडम का नया रास्ता शुरू हुआ। लेकिन किसे पता था कि कुछ सालों बाद वो शोहरत और स्टारडम ऐसा रूप ले लेगा ? कभी बुलंदी के शिखर पर रहीं ममता कुलकर्णी आज फर्श पर आ गिरी हैं। 

अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed