{"_id":"68c18b4e027268ff760798e2","slug":"trending-news-new-family-member-arrives-in-chiranjeevi-family-to-trailer-of-jolly-llb3-released-2025-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Trending Today: चिरंजीवी के परिवार में आया नया मेहमान, 'जॉली LLB3' का ट्रेलर रिलीज; आज चर्चा में रहीं ये खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Trending Today: चिरंजीवी के परिवार में आया नया मेहमान, 'जॉली LLB3' का ट्रेलर रिलीज; आज चर्चा में रहीं ये खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 10 Sep 2025 08:05 PM IST
सार
Bollywood Trending News: बुधवार को बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई खबरें चर्चा में रहीं। फटाफट अंदाज में पढ़िए, आज की चर्चित खबरें।
विज्ञापन
1 of 6
Trending News Today
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
आज अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, क्या खास है इस ट्रेलर में? साउथ एक्टर चिरंजीवी के घर एक नन्हा मेहमान आया है। करिश्मा कपूर से जुड़ी एक खबर भी बुधवार को खूब चर्चा में रही। इसके अलावा सिने जगत में क्या खास हुआ? जानिए ट्रेंडिंग न्यूज अपडेट।
Trending Videos
2 of 6
करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ, प्रिया-संजय कपूर
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
करिश्मा कपूर के बच्चे पिता की संपत्ति के लिए कोर्ट पहुंचे
कुछ समय पहले करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन की खबर मिली थी। अब उनकी एक कथित वसीयत भी सामने आई है। इस वसीयत को लेकर करिश्मा कपूर के बच्चे कोर्ट पहुंचे हैं। मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है और 9 अक्तूबर को अगली सुनवाई है। इस बीच कोर्ट ने संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया कपूर से संपत्ति के संबंध में ब्यौरा मांगा गया। तब प्रिया ने दलील दी है और करिश्मा कपूर के बच्चों से सवाल किया है, '1900 करोड़ रुपये ले चुके और क्या चाहिए'? इस घटना के बाद करिश्मा कपूर और संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया के बीच मनमुटाव अब जगजाहिर हो चुके हैं।
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज
- फोटो : इंस्टाग्राम-@akshaykumar
‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर में दिखी अलग कहानी
आज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला नजर आए। इस ट्रेलर में किसानों का दर्द दिखाया गया है। इस बार कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। तीसरे पार्ट में गजराज राव भी एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बेटे के साथ वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी, बच्चे को आशीर्वाद देते हुए चिरंजीवी
- फोटो : इंस्टाग्राम @varunkonidela7 @chiranjeevikonidela
चिरंजीवी ने कोनिडेला परिवार में किया बच्चे का स्वागत
साउथ फिल्मों के अभिनेता वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने 10 सितंबर, 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। बेटे के जन्म की खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही एक्टर चिरंजीवी ने कपल को बेटे के जन्म की बधाई दी है। बताते चलें कि वरुण, चिरंजीवी के छोटे भाई नागेन्द्र बाबू के बेटे हैं।
दीपिका पादुकोण ने बेटी के जन्मदिन पर बनाया केक
- फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone
दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ का पहला जन्मदिन मनाया
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ मंगलवार को एक साल की हो गई। एक दिन बाद, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के पहले जन्मदिन के जश्न की प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसमें घर का बनाया हुआ चॉकलेट केक नजर आ रहा है। दीपिका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्यार की भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं।’ इन दिनों दीपिका करियर से ज्यादा अपनी बेटी की परवरिश पर फोकस कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।