इन दिनों फिल्म 'नादानियां' में इब्राहिम अली खान और और खुशी कपूर को उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई सितारे उनके बचाव में आए हैं। आने वाली फिल्मों में इन दोनों स्टारकिड्स का करियर कैसा होगा और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी, इसका जवाब तो समय के साथ मिलेगा। मगर, इस बहाने फिलहाल उन कुछ स्टारकिड्स के बारे में भी जान लेते हैं, जिनका सिक्का फिल्मी दुनिया में नहीं चला। फिल्मी परिवार में जन्म, फिल्मी माहौल में परवरिश के बावजूद दर्शकों को ये लुभा नहीं पाए। जानते हैं...
B-Town: फिल्मी परिवार में जन्म, फिल्मी माहौल में परवरिश फिर भी नहीं चला इन सितारों का करियर, ये है लिस्ट
B-Town: कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं, जिनके बच्चों ने भी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया। वहीं, कुछ स्टारकिड्स ऐसे भी हैं, जिनके सितारे इंडस्ट्री में नहीं चमक सके। जानते हैं..
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे हैं। उनके यशराज फिल्म्स के बैनर तले कितने ही कलाकार सुपरस्टार बने, मगर उदय चोपड़ा का करियर नहीं चल पाया। उदय चोपड़ा ने अपना करियर फिल्म 'मोहब्बतें' से शुरू किया था। फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन यह मल्टीस्टारर फिल्म थी। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे अहम रोल में थे। इस फिल्म के बाद उदय चोपड़ा की कोई भी फिल्म दर्शकों पर जादू नहीं चला सकी।
तुषार कपूर
सुपरस्टार जितेंद्र और शोभा कपूर के बेटे तुषार कपूर का नाम भी इस लिस्ट में है। ऐसा नहीं है कि तुषार कपूर को फिल्में नहीं मिलीं, वे कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। लेकिन, बतौर लीड एक्टर यूजर्स उन्हें स्वीकार नहीं कर पाए। तुषार ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से डेब्यू किया था। इसके बाद भी वो कई फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन अपनी एक्टिंग की छाप नहीं छोड़ पाए।
तनीषा मुखर्जी
दिग्गज अदाकारा तनुजा की बड़ी बेटी अभिनेत्री काजोल की अदाकारी के दर्शक कायल हैं। परदे से लेकर ओटीटी तक उनका जलवा है। वहीं, उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी का करियर खास नहीं रहा। उनकी पहली फिल्म 'Sssshhh...' थी। इसके बाद तनीषा ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन बतौर अभिनेत्री उनकी कोई भी फिल्म परदे पर जादू नहीं चला सकी। तनीषा को अक्सर बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट में देखा जाता है।
यह खबर भी पढ़ें:
Zayed Khan: अपनी अगली फिल्म पर अभिनेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘जो कुछ भी हूं फिल्म ‘मैं हूं ना’ के कारण हूं’
रिंकी खन्ना
इसी तरह अभिनेत्री रिंकी खन्ना का करियर भी रहा। हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना को दर्शकों का प्यार नहीं मिला। उनकी बड़ी बहन ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया और सफल रहीं। हालांकि, अब ट्विंकल भी इंडस्ट्री से दूर हैं और राइटर बन गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें:
Jaideep Ahlawat: रोमांटिक के साथ कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं जयदीप, बोले- कई किरदार निभाना बाकी