सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने नहीं की शादी, प्यार नहीं मिला तो खाई ताउम्र शादी न करने की कसम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Wed, 13 Feb 2019 12:19 PM IST
विज्ञापन
valentine day 2019 5 Bollywood Divas Who Never Got Married In Personal Life
Valentine Week प्यार के इजहार का त्यौहार माना जाता है। चाहे आम आदमी हो या सेलिब्रिटी सभी मोहब्बत के इजहार के लिए इस दिन को खास मानते हैं। मोहब्बत के इस मौसम में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की जिंदगी के ऐसे राज बताते हैं। जो आपने शायद ही कभी सुने होंगे। अपने प्यार को न पाने का दुख इन एक्ट्रेसेज पर ऐसा बीता कि आजतक उन्होंने शादी नहीं रचाई। देखिए ऐसी ही 5 एक्ट्रेसेज की लिस्ट...
Trending Videos
valentine day 2019 5 Bollywood Divas Who Never Got Married In Personal Life
परवीन बाबी
70-80 के दशक में जब इंडस्ट्री में इतना खुलापन नहीं आया था तब खुले बाल, हाथ में सिगरेट और मिनी स्कर्ट पहन अपने बिंदास अंदाज से परवीन बॉबी में इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। परवीन ने तीन शख्स से प्यार किया था. लेकिन जिंदगी भर अविवाहित रहीं। पहले डैनी के साथ नाम जुड़ा। मगर जल्द ही यह रिश्ता टूट गया। डैनी के बाद परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी की एंट्री हुई। अपनी पत्नी से अनबन के बाद परवीन बॉबी के करीब आए कबीर बेदी ने भी उन्हें धोखा दे दिया।

डैनी के बाद मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट के प्यार में गिरफ्तार परवीन बॉबी तो उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं। परवीन बॉबी ने अध्यात्म से जुड़ने के चक्कर में फिल्मों को अलविदा कह दिया। बाद में पता चला कि परवीन बॉबी को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान को वो सब असल में होता हुआ दिखने लगता है जो सच नहीं होता। इसी बीमारी की वजह से परवीन को अमिताभ बच्चन अपने दुश्मन नजर आने लगे। अमिताभ पर परवीन ने उन्हें मारने का इल्जाम लगाया। इसके बाद तो जो हुआ उसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए। साल 2005 में परवीन बॉबी इस दुनिया से चल बसीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
valentine day 2019 5 Bollywood Divas Who Never Got Married In Personal Life
tabu
तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। निजी जिंदगी की बात की जाये तो तब्बू का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा पर उन्होंने अबतक शादी नहीं की है। तब्बू के बारे में एक और राज है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। तब्बू को अपने फिल्मी करियर के दौरार साउथ के सुपरस्टार नागार्जन से प्यार हो गया था। दोनों के करीब 15 साल तक एक दूसरे के रिलेशनशिप में रहे। दोनों का रिश्ता लगभग 15 साल तक चला, लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी क्योंकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे।

हाल ही में तब्बू ने एक बयान में कहा था कि अजय देवगन की वजह से मैं आज भी सिंगल हूं। तब्बू ने कहा कि मैं अजय को तब से जानती हूं जब वो मेरे पड़ोस में रहा करते थे। पास में मेरा कजिन समीर आर्या भी रहता था। दोनों मेरे ऊपर नजर रखते थे और कोई भी लड़का मुझसे मिलने आता था तो ये दोनों उसे डरा-धमका कर भगा देते थे। अजय देवगन की वजह से मैं आज भी सिंगल हूं।
valentine day 2019 5 Bollywood Divas Who Never Got Married In Personal Life
Sushmita sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के अफेयर के चर्चे प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट, डायरेक्टर मुद्दसर अजीज, होटल ओनर संजय नारंग, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बिल्डर इम्तियाज खत्री, बंटी सचदेव, बिजनेसमैन अनिल अंबानी और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ रहे। कुछ वक्त पहले तक उनका नाम ऋतिक भसीन के साथ भी जोड़ा जा रहा था जो मुंबई में कई नाइट क्लब्स के ओनर हैं।

इतने सारे अफेयर्स के बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की और दो बच्चों की सिंगल मदर हैं। सबसे पहले निर्देशक विक्रम भट्ट का सुष्मिता सेन के साथ अफेयर था। विक्रम इस रिश्ते को लेकर काफी संवेदनशील थे। यहां तक कि सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद विक्रम ने सुसाइड की भी कोशिश की थी। वो अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाने वाले थे। हालांकि उन्हें कूदने से पहले बचा लिया गया था। विक्रम भट्ट के बाद सुष्मिता की जिंदगी में कई लोग आए और गए पर वो किसी के साथ भी ज्यादा दिनों तक रह नहीं पाईं। सुष्मिता की दो बेटियां रेनी और अलीषा हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही रेनी को गोद ले लिया था। इसके कुछ साल बाद अलीषा को गोद लिया गया। इन दिनों सुष्मिता सेन का अफेयर रोहमन शॉल से चल रहा है।
विज्ञापन
valentine day 2019 5 Bollywood Divas Who Never Got Married In Personal Life
Suraiya
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सुरैया अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी मशहूर थीं। सुरैया, देव आनंद के साथ अपने मोहब्बत के फंसानों को लेकर काफी मशहूर हुईं। सुरैया से पहली मुलाकात में ही देव आनंद को उनसे प्यार हो गया। यह प्रेम मिलाप फिल्म 'विद्या' के सेट पर हुआ और यही वो फिल्म थी जिसने देव आनंद को प्यार करना सिखा दिया था। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती से आशिकी का सफर शुरू हो गया। 'जीत' फिल्म के सेट पर देव आनंद ने सुरैया से अपने प्रेम का इजहार किया और उस समय में सुरैया को तीन हजार रुपए की हीरे की अंगूठी दी। कहा जाता है कि सुरैया की नानी को यह रिश्ता नामंजूर था, वो एक हिंदू-मुस्लिम शादी के पक्ष में नहीं थीं और यहां तक कि उनको फिल्म में सुरैया के देव आनंद के साथ दिए जाने वाले रोमांटिक दृश्यों से भी आपत्ति थी। फिर क्या था एक दिन हर प्रेम कहानी की तरह इस प्रेम कहानी का भी अंत हो गया। 

1951 में इस प्यार भरी कहानी का अंत हुआ। बावजूद इसके देव आनंद के दिल में हमेशा सुरैया के लिए प्यार रहा। बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली। मगर सुरैया ने ताउम्र शादी नहीं की। 2004 में 75 की उम्र में उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed