विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के आदर्श कपल में शुमार हैं। हालांकि, दोनों अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों काफी एक्टिव हैं और अक्सर एक-दूसरे पर प्यार जताते नजर आते हैं। हाल ही में विक्की कौशल एक बार फिर कैट का जिक्र करते नजर आए। अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों का जिक्र करते हुए एक्टर ने बताया कि कटरीना संग शादी उनकी जिंदगी का सबसे खुशहाल और यादगार हिस्सा है।
Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने 'झप्पी' को बताया अपने प्यार की भाषा, इस मामले में खुद को मानते हैं भाग्यशाली
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल से उनकी सबसे शानदार याद के बारे में पूछा गया। इस पर एक्टर ने कहा कि ऐसी तमाम यादें हैं, इनमें कटरीना संग शादी भी शामिल है। एक्टर ने कहा, 'जब मैंने अपना पहला ऑडिशन पास किया और इसके बारे में अपनी मां को बताया तो उन्होंने नाचना शुरू कर दिया। मेरी शादी, वह मेरी जिंदगी के सबसे खुशी के तीन दिन....और इस तरह के कई पल फिल्म के सेट पर भी रहे, जब महसूस हुआ कि कुछ खास हुआ है'।
विक्की कौशल कोई भी बात सबसे पहले कटरीना कैफ को बताते हैं। यह बात भी उन्होंने खुद कुबूल की। बातचीत के दौरान ही विक्की से पूछा गया कि वह कौन सा शख्स है जिसके साथ वह कोई भी खबर सबसे पहले शेयर करना पसंद करते हैं? इस पर विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कटरीना कैफ का नाम लिया।
Kalki Koechlin: 'हम दोनों शांति से आगे बढ़ रहे हैं', कल्कि ने अनुराग कश्यप संग अपने रिश्ते का किया खुलासा
इसके अलावा विक्की ने अपनी लव लैंग्वेज पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैं एक खाटी पंजाबी हूं। झप्पी, हमेशा हमारी प्यार की भाषा होती है।' विक्की से यह भी पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे अजीब अफवाह क्या सुनी? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि इस मामले में वह भाग्यशाली रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मैंने अफवाह तो सुनी हैं, लेकिन इतनी अजीब नहीं कि याद रखूं।'
Geetanjali Mishra: सबसे पहले मैं महादेव को राखी बांधती हूं, जीवन में मां से बड़ा रक्षक दूसरा कोई नहीं
बता दें कि कटरीना और विक्की कौशल वर्ष 2021 में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने राजस्थान में शादी की, जिसमें बेहद करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही रहे। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की जल्द ही 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। वहीं, कटरीना 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी।
Gadar 2: गदर 2 की रिलीज के बाद फोन पर क्यों रो पड़े थे सनी देओल, निर्देशक अनिल शर्मा ने उठाया राज से पर्दा