सब्सक्राइब करें

Vivaad Bollywood Ke: एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं श्रीदेवी और जया प्रदा, फिर यूं बनी थी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 08 Nov 2022 06:17 PM IST
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke know about sridevi and jaya prada fight when jeetendra tried to patch up between actress
श्रीदेवी और जया प्रदा - फोटो : सोशल मीडिया

मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया में प्यार, इकरार और तकरार के किस्से और कहानियां अक्सर ही सुनने को मिलते हैं। बाहर से खूबसूरत सी दिखने वाली इस दुनिया में पल भर में लोगों के रिश्ते बदलते हैं, ऐसे में कौन किसका दोस्त में या सिर्फ दिखावा कर रहा है, यह कह पाना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ लोगों के बीच का विवाद इतना बढ़ जाता है कि वह कई वर्षों बाद भी लोगों के जहन में रहता है। ऐसे ही कुछ विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की, जिसमें आज हम आपको श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच के हुई तकरार के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए आज ‘विवाद बॉलीवुड के’ में पेश है श्रीदेवी और जया प्रदा से जुड़ा यह विवाद...

Trending Videos
Vivaad Bollywood Ke know about sridevi and jaya prada fight when jeetendra tried to patch up between actress
श्रीदेवी, जया प्रदा - फोटो : सोशल मीडिया

सेट पर नहीं करती थीं बात
बॉलीवुड में अक्सर ही दो एक्ट्रेसेस के बीच की तकरार के किस्से सुनने को मिल जाते हैं। श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच का विवाद भी किसी से छुपा नहीं है। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। किसी में दोनों सगी बहन बनीं, तो किसी में दोनों ने पक्की सहेली का किरदार निभाया। लेकिन असल जिंदगी में दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा था। दोनों हर चीज में एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन करती थीं और आपस में बात भी नहीं करती थीं। अगर दोनों को किसी फिल्म में साथ कास्ट किया जाता, तो वह शूटिंग खत्म करती और अपने घर चली जातीं। वहीं, कहा जाता है फिल्म 'नगीना' पहले जया प्रदा को ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में इसमें उनकी जगह श्रीदेवी को ले लिया गया। इस बात से जया नाराज हो गई थीं। यह फिल्म बॉक्स बस्टर साबित हुई तो जया की नाराजगी मेकर्स और श्रीदेवी से बढ़ गई। यही नाराजगी दोनों के बीच धीरे-धीरे विवाद की वजह बन गई।

Vir Das: वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई FIR, लगा कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन का आरोप

विज्ञापन
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke know about sridevi and jaya prada fight when jeetendra tried to patch up between actress
श्रीदेवी, जया प्रदा - फोटो : सोशल मीडिया

कमरे में बंद करने से भी नहीं बनी बात
सेट पर जब भी श्रीदेवी और जया प्रदा का सामना होता तो पहली बार में वह अभिवादन करती थीं, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं और दूर जाकर बैठ जाती थीं। दोनों ने जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में साथ काम किया था। ऐसे में दोनों के बीच की इस तकरार से जितेंद्र काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने दोनों की सुलह कराने के लिए एक तरकीब निकाली। जया प्रदा ने एक शो के दौरान बताया था कि श्रीदेवी के साथ उनकी बात करने के लिए एक बार जितेंद्र ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। दोनों को एक घंटे तक इस उम्मीद में बंद किया गया कि वह बात करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने एक दूसरे को देखा तक नहीं और श्रीदेवी एक छोर पर, तो जया एक छोर पर बैठी रहीं। जब जितेंद्र ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि दोनों एक दूसरे से मुंह फेरकर बैठी हुई हैं। इसके बाद श्रीदेवी हंसते हुए कमरे से बाहर आ गईं। यह देख जितेंद्र को बहुत पछतावा हुआ कि इतना सब करने के बाद भी उनकी मेहनत रंग नहीं लाई और समय बर्बाद हो गया। इतना ही नहीं जया प्रदा के करीबी अमर सिंह ने भी दोनों को साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन यह कोशिश भी असफल साबित हुई।

Samantha: अपनी बीमारी पर गलत मीडिया रिपोर्ट्स देखकर फूटा सामंथा का गुस्सा, बोलीं- जिंदा हूं मरी नहीं हूं...

Vivaad Bollywood Ke know about sridevi and jaya prada fight when jeetendra tried to patch up between actress
श्रीदेवी, जया प्रदा - फोटो : सोशल मीडिया

जया के बेटे की शादी में दूर हुए गिले-शिकवे
दोनों के रिश्ते को लेकर जया प्रदा ने एक शो में कहा था कि उनकी दुश्मनी सिर्फ काम को लेकर थी। पर्सनली उन्हें एक-दूसरे से कोई दिक्कत नहीं थी। हालांकि दोनों की इस लड़ाई के किस्से उन दिनों खूब सुनने को मिल जाते थे। लेकिन दोनों की दुश्मनी 2015 में तब खत्म हो गई, जब जया प्रदा ने अपने बेटे की शादी में श्रीदेवी को बुलाया। शादी में दोनों अपनी पुरानी सारी शिकायतें भूलकर हंसी खुशी से गले मिलती दिखाई दीं। हालांकि दोनों को साथ में इस तरह हंसते हुए देखकर लोग काफी हैरान भी हुए थे। वहीं, श्रीदेवी के निधन पर दुख जताते हुए जया प्रदा ने यह भी कहा था कि वह उन्हें मिस करती हैं और सोचती हैं कि दोनों को बात करनी चाहिए थी। 

Palak Muchhal-Mithoon: पीएम मोदी ने स्टार कपल को दी शादी की बधाई, सिंगर ने यूं जताया आभार

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed