सब्सक्राइब करें

Vivaad Bollywood Ke: जब ईशा देओल के गुस्से की शिकार हुईं अमृता राव, थप्पड़ तक पहुंच गई थी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Wed, 19 Oct 2022 02:44 PM IST
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke: When Esha Deol Got Angry on the sets of Pyare Mohan and slapped Amrita Rao
ईशा देओल, अमृता राव - फोटो : अमर उजाला

सिनेमा जगत की इस रंगीन दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ लगा रहता है। बाहर से ये दुनिया जितनी शानो शौकत वाली लगती है, अंदर से यह उनती ही उलझी हुई है। यहां दो लोगों के बीच रिश्ते बदलने में देर नहीं लगती। यहां किसी की दोस्ती और प्यार के किस्से सुनने के मिलते हैं, तो किसी के बीच तकरार देखने को मिलती है। कभी-कभी सितारों के बीच की यह तकरार प्यार से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर लेती है। इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में बताने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की है, जिसकी चौथी कड़ी में आज हम आपको ईशा देओल और अमृता राव से जुड़े एक विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके चलते खूब बवाल मचा था। तो चलिए 'विवाद बॉलीवुड के' में पेश है आज ईशा और अमृता से जुड़ा यह विवाद...

loader
Trending Videos
Vivaad Bollywood Ke: When Esha Deol Got Angry on the sets of Pyare Mohan and slapped Amrita Rao
ईशा देओल, अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया
बाहर से काफी ग्लैमरस दिखने वाली फिल्म इंडस्ट्री की कहानी अंदर से कुछ और ही है। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने साथ काम तो किया है लेकिन अब वह एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते या सामान्य रिश्ता साझा करते हैं और उन्हीं में से एक हैं ईशा देओल और अमृता राव। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट होना बहुत आम सी बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा और अमृता के बीच की जुबानी जंग इतनी बढ़ गई थी कि बात थप्पड़ तक पहुंच गई थी। दोनों के बीच हुई इस कैट फाइट ने इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था।

Vivaad Bollywood Ke: जब अपना आपा खो बैठी थीं करीना कपूर, ‘काली बिल्ली’ कह बिपाशा को जड़ दिया था जोरदार तमाचा
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke: When Esha Deol Got Angry on the sets of Pyare Mohan and slapped Amrita Rao
ईशा देओल, अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया
यह उन दिनों की बात है, जब ईशा देओल और अमृता राव 'प्यारे मोहन' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। 2006 में रिलीज हुई फिल्म में दोनों एक्ट्रेस फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आई थीं। लेकिन सेट पर दोनों अभिनेत्रियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि ईशा देओल अपना आपा खो बैठीं और अमृता राव को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। ईशा देओल ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था और कहा था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है। ईशा ने बताया था कि एक दिन पैकअप के बाद अमृता ने मुझे मेरे डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी, जो बिल्कुल गलत था और मैंने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। वो इसी लायक हैं और मैं उस वक्त बस अपना स्वाभिमान बचा रही थी।

Vivaad Bollywood Ke: जब कंगना ने तापसी को बताया 'बी-ग्रेड' एक्ट्रेस, अब तक खत्म नहीं हुई दोनों की कैट फाइट
Vivaad Bollywood Ke: When Esha Deol Got Angry on the sets of Pyare Mohan and slapped Amrita Rao
ईशा देओल, अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, ईशा देओल एक शो में अपनी मां हेमा मालिनी के साथ भी पहुंची थीं। वहां, ईशा से जब इस अमृता को थप्पड़ मारने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, किसी ने कुछ गलत किया और हम बातों से अगर उन्हें नहीं समझा पा रहे हैं तो ये बड़े हाथ किस काम के लिए हैं। ईशा की इस बात का समर्थन करते हुए हेमा मालिनी ने भी कहा था, 'कोई बार-बार गलत कहता रहता है और समझाने के बाद भी नहीं समझता, तो उसे दूसरी तरह से ही समझाना पड़ता है।

Deepika Padukone: साउथ में जलवा दिखाने को तैयार दीपिका, राजामौली की फिल्म में महेश बाबू संग करेंगी काम!
विज्ञापन
Vivaad Bollywood Ke: When Esha Deol Got Angry on the sets of Pyare Mohan and slapped Amrita Rao
ईशा देओल, अमृता राव - फोटो : सोशल मीडिया
ईशा ने कहा था, 'मैं एक सभ्य परिवार से आती हूं और जब तक मुझे कुछ ऐसा करने के लिए उकसाया नहीं जाता, तब तक मैं कुछ भी ऐसा नहीं कर सकती। यह मेरा स्वभाव नहीं है।' हालांकि ईशा देओल ने इस बात का भी जिक्र किया था कि जब अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने आकर माफी मांगी थी। इसके बाद ही दोनों अभिनेत्रियों के बीच सब कुछ ठीक हो पाया था। बता दें कि शादी के बाद से ही ईशा देओल ने फिल्मों से दूरी बना ली और अमृता अरोड़ा अपने पति आरजे अनमोल के साथ यूट्यूब चैनल चलाती हैं। 

Bhojpuri: कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में राज करती थीं ये अभिनेत्रियां, फिर अचानक हो गईं पर्दे से गायब
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन
Election

Followed