मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। चकाचौंध भरी यह दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, अंदर से यह उतनी ही अलग है। कौन यहां किसका दोस्त है और कब किसकी दोस्ती में दरार पड़ जाती है, इस बात को समझ पाना मुश्किल सा है। यहां कई बार कुछ ऐसे विवाद भी हो जाते हैं, जो वर्षों तक लोगों के जहन में रह जाते हैं। उन्हीं विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए हम एक बार फिर हाजिर हो गए हैं। तो चलिए आज 'विवाद बॉलीवुड के' में जानते हैं सलमान खान और सुभाष घई से जुड़ा यह विवाद....
Vivaad Bollywood Ke: जब सलमान ने सुभाष घई को सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, सलीम खान ने माफी मांगकर सुलझाया था मसला
2002 में किया खुलासा
हम बात कर रहे हैं 2002 की जब सलमान खान के एक इंटरव्यू ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दरअसल, सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने निर्देशक सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था। इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था, 'मैं किसी के साथ भी मारपीट नहीं कर सकता। मैं खुद को नुकसान पहुंचा सकता हूं, लेकिन किसी और को हर्ट नहीं कर सकता। मैंने अपनी जिंदगी में बस एक बार किसी पर हाथ उठाया था और वो सुभाष घई थे। लेकिन अगले ही दिन माफी भी मांगी।'
Pornography Case: पोर्नोग्राफी मामले में SC ने राज कुंद्रा को दी अग्रिम जमानत, पूनम पांडे और शर्लिन को भी राहत
क्या थी वजह
यह तो थी सलमान खान के इंटरव्यू की बात,अब जानते हैं कि आखिर अभिनेता ने ये कदम क्यों उठाया? दरअसल, सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान थप्पड़ मारने की वजह भी बताई थी। सलमान ने कहा, 'कई बार होता है जब आप आपा खो देते हैं। उस आदमी ने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे के पास प्लेट तोड़ दी, मेरे जूतों पर पेशाब किया और गर्दन से पकड़ लिया। इसके बाद मैं खुद को रोक नहीं सका और थप्पड़ मार दिया। लेकिन अगले ही दिन मुझे उनसे माफी भी मांगनी पड़ी थी।'
BTS Jin: बीटीएस सिंगर जिन ने माइक छोड़ उठाई बंदूक, इस मुहिम के लिए बाल तक कटवा दिए
सलीम खान ने मांगी माफी
इस घटना पर निर्देशक सुभाष घई ने भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि घटना के बाद सलीम खान ने न सिर्फ उनसे माफी मांगी बल्कि सलमान भी उनसे माफी मांगने भेजा था। सुभाष घई ने कहा, 'अगले दिन मुझे सलीम साहब का कॉल आया था और उन्होंने इस हरकत के लिए मुझसे माफी मांगी थी। इसके एक घंटे के भीतर ही उन्होंने सलमान को मेरे घर माफी मांगने के लिए भेज दिया था।'
Jacqueline Fernandez: नोरा के आरोपों का जैकलीन के वकील ने दिया जवाब, कहा- मानहानि केस का सवाल ही नहीं
'युवराज' के लिए फिर साथ आए सलमान-सुभाष
सलमान खान और सुभाष घई के बीच हुई घटना ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि सलमान खान के माफी मांगने के बाद सुभाष घई ने उन्हें माफ किया और कुछ साल बाद दोनों 'युवराज' के लिए फिर साथ आए। साल 2008 में आई फिल्म 'युवराज' का निर्देशन सुभाष घई ने किया था, जिसमें सलमान खान, कटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म को कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
Mission Majnu: सिद्धार्थ की 'मिशन मजनू' का पहला पोस्टर रिलीज, आंखों में काजल, गले में ताबीज पहने दिखे अभिनेता